Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

Weather News: गुजरात में लोगों के लिए आफत बनी बारिश,मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए किया अर्लट जारी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। देशभर के ​कई इलाकों में झमाझम बारिश का कहर जारी है। वहीं, गुजरात की बात करें तो बारिश ने आफत की हुई है। भारतीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के वडोदरा में 28 सेंटीमीटर बारिश हुई है।

वहीं, बीते दिन 26 अगस्त को सुबह 8.30 बजे से आज सुबह साढ़े पांच बजे तक गुजरात के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हुई है। वडोदरा, राजकोट में 19 सेंटीमीटर, अहमदाबाद में 12 सेंटीमीटर, भुज और नालिया में आठ सेंटीमीटर, ओखा और द्वारका में सात सेंटीमीटर तक बारिश हुई है। वहीं पोरबंदर में पांच सेंटीमीटर भारी बारिश हुई है।

बता दें कि, गुजरात में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। इसके चलते हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजना पड़ा है। सोमवार को अहमदाबाद, गुजरात में बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया। सड़कों पर पानी भरने के चलते ट्रैफिक जाम की समस्या विकट हो गई, जिसके चलते शहरों की रफ्तार थम गई। प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती की गई है।

मौसम विभाग ने किया अर्लट जारी

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि गुजरात में अगले एक दो दिन अभी और भारी बारिश का अनुमान है। गुजरात में बीते 24 घंटे में 33 जिलों में बारिश हुई है। विभाग ने गुजरात के छह जिलों में आज भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिम मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी दिल्ली में भी आज बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके चलते गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम सुहाना बना रहेगा। पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img