जनवाणी संवाददाता |
ऊन: अग्रोहा धाम से प्रारंभ होकर ऊन में पहुंची कुलदेवी महालक्ष्मी आशीर्वाद रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात नगर में कुलदेवी महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा को पीएनबी से होते हुए मेन बाजार से निर्माण करती हुई डीएवी कॉलेज में समाप्त हुई।
अग्रवाल समाज की कुलदेवी मां लक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा के साथ चल रहे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद मित्तल ने बताया कि यह यात्रा अग्रोहा से प्रारंभ हुई थी, जो संपूर्ण भारत में भ्रमण करती हुई अग्रोहा धाम पर ही समाप्त होगी। यात्रा का उद्देश्य जन जागरण जन का आशीर्वाद लेना है। उन्होंने बताया कि अग्रोहा में 150 करोड़ से ज्यादा रुपए की लागत से महालक्ष्मी माता के सिद्ध पीठ का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें सरिये का कोई इस्तेमाल नहीं होगा।
सिद्ध पीठ पर 11 कुंटल चांदी की मां लक्ष्मी माता की प्रतिमा स्थापित होगी जो ऐतिहासिक होगी। सिद्ध पीठ का केवल संगमरमर के पत्थरों से निर्माण होगा। जिसका कार्य प्रारंभ हो गया है। यह यात्रा थानाभवन से ऊन पहुंची है। उनका उद्देश्य समाज को एकजुट रखना है। अग्रवाल समाज सर्व समाज के लिए कार्य करता है। कोरोना काल में भी विपत्ति के समय में लोगों को सहारा अग्रवाल समाज ही बना था और उनकी आर्थिक सहायता भी की गई। रथ यात्रा का नागरिकों ने प्रसाद वितरण का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में सुशील गर्ग, शांतनु मित्तल, नरेश गोयल, रवि गोयल, अजेश मित्तल, राधेश्याम गोयल, मास्टर जीवन लाल, पुरुषोत्तम गुप्ता, गोपाल आदि का सहयोग रहा।