Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

सेना की नौ डिव कर्नल के खिलाफ पत्नी और बेटी ने दी तहरीर

  • नशे में धुत होकर शराब की बोतल के कांच से हमला करने का आरोप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सिविल लाइन थाना के पंचशील कालोनी निवासी सेना की नौ डिव यूनिट के कर्नल के खिलाफ उनकी पत्नी व 19 साल की बेटी ने मारपीट व शराब की बोतले के कांच से हमला करने का आरोप लगाया है। गंभीर रूप से घायल पत्नी व बेटी मंगलवार देर रात थाना सिविल लाइन पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। घायल मां बेटी को लेकर सिविल लाइन पुलिस डाक्टरी कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पत्नी सपना त्यागी पुत्री महेश चंद त्यागी ने तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनके पति निलात्पन त्यागी नौ डिव यूनिट में कर्नल हैं। उनकी 19 साल की बेटी अनुषा है जो एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। सपना त्यागी का आरोप है कि बेटा ना होने का ताना देते हुए अक्सर उनके पति मारपीट करते हैं। यहां तक कि बेटी पर भी हाथ उठते हैं। मंगलवार की रात को वह शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचे। आते ही उन्होंने गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। शराब की बोतल तोड़कर उसके कांच से सपना पर हमला किया।

बेटी अनुषा को उठाकर जमीन में पटक दिया। उसको भी कांच मार दिया। सपना ने मायके यह सूचना दी तो उनके पिता महेश चंद त्यागी पंचशील कालोनी पहुंच गए। घायल सपना व अनुषा को लेकर वह थाना सिविल लाइन पहुंचे और तहरीर दिलायी। वहीं, पुलिस का कहना है कि कर्नल एसएसपी रैंक के अफसर होते हैं। उनके खिलाफ थाना स्तर से सीधे कार्रवाई में कुछ पेचिदगियां हैं। तहरीर लेकर जांच की जा रही है।

पीपलीखेड़ा हिंसा मामले में तीन गिरफ्तार

मेरठ: लोहिया नगर के पीपलीखेड़ा में बीते सोमवार को हुई हिंसा मामले में पुलिस ने तीन आरोपी साजिद, फुरकान व राज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि तीन की गिरफ्तारी से एक वर्ग में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों पर कार्रवाई की जानी चाहिए थी। बीते सोमवार को पीपली खेड़ा में मामूली सी बात को लेकर गांव के दलित और कुछ मुस्लिम परिवारों में टकराव हो गया। जमकर मारपीट हुई। कुछ लोगों ने समझदारी दिखाते हुए उनके बीच का विवाद शांत कर दिया, लेकिन बाद में दोनों पक्ष फिर एक-दूसरे से भिड़ गए।

विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा। तहरीर पीपलीखेड़ा निवासी जगदीश पुत्र चंदप्रकाश ने दी। उसका आरोप है कि का कहना है कि वह अपने घर के बाहर खड़ा था। उसी दौरान वहां से राजा पुत्र शाहनवाज मेवाती गुजरा। उनके बीच कुछ कहसुनी हुृई। आरोप है कि राजा व उसके भाई सद्दाम ने जगदीश के साथ मारपीट व गोली-गलौज शुरू कर दी। इस घटना कुछ देर बाद जगदीश का भाई अनिल जाटव परचून की दुकान से सामान लेने के लिए जा रहा था। आरोप है कि उसी दौरान रास्ते में उसको राजा व उसके भाई सद्दाम ने रोक लिया। उसके साथ जमकर मारीपट की गई।

एक्सिस बैंक के गार्ड को होंडा सिटी ने मारी टक्कर

मेरठ: सदर बाजार थाना के आबूलेन दिल्ली छोडेÞ भटूरे के समीप होंडा सिटी कार की टक्कर से बाइक से जा रहा कंकरखेड़ा निवासी एक्सिस बैंक का सिक्योरिटी गार्ड काले सिंह पुत्र इंदर सिंह गंभीर घायल हो गया। उसकी बंदूक भी टूट गयी। लोगों की भीड़ ने घेर कर कार सवार को पकड़ लिया। सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। कार सवार युवक अनमोल पुत्र मनोज गुप्ता व उसकी कार को पुलिस थाना सदर बाजार ले आयी।

घटना की जानकारी पर नवीन गुप्ता व आरोपी युवक के परिजन भी थाना सदर बाजार पहुंच गए। काले सिंह को आरोपी के परिजनों ने समझा-बुझाकर किसी प्रकार शांत किया। उसको नुकसान का हर्जाना देने की बात कही। पुलिस वालों ने भी सिक्योरिटी गार्ड को समझाया। बाद में घायल सिक्योरिटी गार्ड मान गया। दोनों पक्षों में पुलिस ने ले देकर समझौता करा दिया गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img