जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र के श्याम नगर रोड के रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी घर का सामान, जेवरात और 20,000 रूपए नकद लेकर फरार हो गई है। काम से वापस लौटे पति ने देखा कि घर में कोई सामान मौजूद नहीं है।
पत्नी को फोन किया तो फोन भी स्विच ऑफ जाने लगा। जिसके बाद पति ने पत्नी और घर के सामान की तलाश शुरू की तब पता लगा कि उसकी पत्नी ही चोरनी निकली और सारा सामान चोरी कर फरार हो गई।
पीड़ित पति मोहसिन ने बताया कि उसने 2 साल पहले शाइस्ता से निकाह किया था। पत्नी शादी के बाद से ही आए दिन झगड़ा करती रहती थी। फिलहाल मोहसिन ने पत्नी के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले में जांच की जाएगी।