- पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर विवाहिता के शव को कब्र से निकलवाकर कराया था पोस्टमार्टम
- विवाहिता के परिजनों की शिकायत पर दर्ज किया था दहेज हत्या का मुकदमा
जनवाणी संवाददाता |
खतौली: क्षेत्र के एक गांव में एक माह पूर्व विवाहिता की संगदिग्द परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। जिसके बाद विवाहिता के ससुराल वालों ने शव को आनन फानन में कब्रिस्तान में सुप्रदेखाक कर दिया था। वही मृतक विवाहिता के परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। और परिजनों की तहरीर पर पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ अतिरिक्त दहेज की मांग पर विवाहिता की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। वही पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर उससे कड़ी पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है।
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नरा निवासी शहजादी पुत्री अब्दुल्ला का विवाह सात माह पूर्व खतौली के गांव गालिबपुर निवासी शादाब पुत्र जमील के साथ हुआ था। पुलिस के अनुसार 3 फरवरी को विवाहिता शहजादी की ससुराल में संगदिग्द परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। जिसके बाद शहजादी के ससुराल जनों ने आनन फानन में शव को गांव के ही कब्रिस्तान में सुप्रदेखाक कर दिया था। वही घटना के बाद मृतक विवाहिता शहजादी के परिजन कोतवाली पहुचें थे। और इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह से मिले थे। जहा परिजनों ने इंस्पेक्टर को बताया था गांव गालिबपुर में उनकी पुत्री की ससुराल है। जहा ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नही होने पर उसकी हत्या कर दी है।
उन्हें मामले में कुछ अनहोनी लग रहा है। इसलिये वो अपनी पुत्री शहजादी के शव का पोस्टमार्टम करवाना चाहते है। इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते मृतक विवाहिता के परिजनों के साथ गांव गालिबपुर पहुचकर मामले की जांच पड़ताल की थी, और विवाहिता शहजादी के पति और ससुराल वालों से विवाहिता की मौत के सम्बंध में पूछताछ की, इसके बाद पुलिस ने कब्रिस्तान पहुचकर शहजादी के शव को कब्र से निकलवा कर शव की जांच पड़ताल करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था।
इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक विवाहिता शहजादी के परिजनों इरफान पुत्र अब्दुल हमीद की शिकायत पर गांव गालिबपुर निवासी विवाहिता के पति शादाब और अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। जिसमें पुलिस को शुक्रवार को सफलता मिल गयी है। पुलिस ने आरोपी पति शादाब को गांव गालिबपुर से गिरफ्तार कर लिया। जिससे पुलिस ने कड़ी पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। पुलिस घटना के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।