- डीएम ने किया तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उदघाटन
जनवाणी संवाददाता |
शामली: केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने जाने के उद्देश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का नवागत जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शनी का शुभारंभ के उपरांत जिलाधिकारी रविंद्र सिंह व अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अपर जिला सूचना अधिकारी दीपक कुमार द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी 03 मार्च से आगामी 05 मार्च तक रहेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा आमजन से अपील की है कि वे सूचना विभाग द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर भारत सरकार व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाएं। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जनपद में सरकार द्वारा संचालित विकासपरक व जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं निर्णयों पर आधारित सुंदर और विस्तृत प्रदर्शनी लगाई है।
यह प्रदर्शनी केन्द्र व राज्य सरकार की विकास गाथा को प्रदर्शित कर रही है। इससे आमजन के साथ-साथ शोधार्थियों को उपयोगी जानकारी प्राप्त होगी। आमजन इन योजनाओं का बेहतर ढंग से ला•ा प्राप्त कर सकेंगे। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित प्रदर्शनी को देखने के लिए आम जनमानस की भीड़ लगी रही।