- कहा-बिना एमएसपी के किसान लाचार सरकार को देना होगा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक ने मेरठ की बार एसोसिएशन को भरोसा दिलाया कि रिटायरमेंट के बाद वह वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की भलाई के लिये सोचना चाहिये, क्योंकि एमएसपी के बिना किसान लाचार है।
कचहरी के नानक चंद सभागार में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक ने कहा कि हाईकोर्ट बेंच तो पहले बन जानी चाहिये। इसके लिये वो खुद दोषी हैं, क्योंकि एक बार कानून मंत्री भारद्वाज ने कहा था कि मेरठ चलकर बेंच की घोषणा कर देते हैं। इसके लिये पूरी तरह बात हो गई थी।
जिस दिन मेरठ आना था उस दिन किसी आंदोलन के कारण चला गया और बेंच का भविष्य फिर अटक गया। उन्होंने कहा कि वो रिटायरमेंट के बाद पूरी तरह से बेंच की लड़ाई के लिये कूद पड़ेंगे। राज्यपाल ने एक बार फिर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिना एमएसपी के किसान लाचार है और प्रधानमंत्री ने वायदा किया है कि एमएसपी जरुर लागू करेंगे।
सरकार को पता होना चाहिये कि किसानों का आंदोलन थोड़े दिन के लिये स्थगित हुआ है। हमेशा के लिये खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रमुखता न देकर सरकार ने बेवजह किसानों से पंगा ले लिया है। अगर किसानों की बात न मानी गई तो किसान इस बार सबक सिखा देेंगे।