जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: जिले में गुरूवार को अचानक मौसम ने मिजाज बदल गया। गुरूवार सुबह से आसमान में बादल छा गए। जिले में कई जगह हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम में बदलाव होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। अचानक मौसम में परिवर्तन होने से किसानों की गन्ना बुवाई प्रभावित होगी। उधर बागवानों को आम की फसल में भारी नुकसान होगा।इससे बागवानों के चेहरे पर चिंता की लकीर दिखाई दे रही हैं। अचानक मौसम खराब होने में तेज हवा चलने से आम के बाग में काफी नुकसान होगा। इस बार आम की फसल बीमारी आने के कारण पहले ही बागों में पेड़ों पर आम कम है। मौसम खराब होने से बाग के मालिकों की परेशानी बढ़ गई ।
अधिक जानकारी के लिए दैनिक जनवाणी पढ़ें।