- शेरकोट थाना क्षेत्र में करीब 25 दिन पूर्व युवती को भगा कर शादी रचने का मामला
जनवाणी ब्यूरो |
धामपुर: एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। करीब 25 दिन पूर्व भगा कर लाई गई युवती की प्रेमी सहित दोनों की रजामंदी से शादी होना बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शेरकोट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक लगभग 25 दिन पूर्व हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती को प्रेम प्रसंग के चलते भगा कर लाया और उससे शादी रचा ली। वर्तमान समय में दोनों परिवार वालों की रजामंदी से घर पर ही रह रहे थे। बताया जाता है कि दोनों के परिवार के बीच हुए समझौते में लड़के को अपनी पत्नी के नाम 10 दिन की अवधि में 50,000 की एफडी कराने का निर्णय लिया था।
लेकिन 20 दिन बीते जाने के बाद भी एफडी नहीं करा पाया। यह सारी जानकारी युुुवती ने अपने परिजनों को दी। जिस कारण दोनों के परिजन में गहमागहमी हुई। इसी बीच युवती के परिजनों को फोन से सूचना मिली कि उनकी बेटी ने जहर खा लिया है और उसकी हालत खराब है। मौके पर पहुंचे लड़की के परिजनों ने देखा कि लड़की मृत अवस्था में पड़ी हुई है और लड़की के ससुराल वाले घर से फरार हो गए।
परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ अफजलगढ़ व थानाध्यक्ष शेरकोट अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर उचित कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।