जनवाणी संवाददाता |
मंसूरपुर: थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार किए।जिनकी निशानदेही पर एक बाइक इंजन,दो चेसिस सहित चार बाइक बरामद की गई हैं।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
शुक्रवार देर रात्रि चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम जोहरा के श्मशान घाट के समीप बाइक पर सवार दो बदमाशों को पुलिस ने रोका और उनसे पूछताछ शुरू की तो उनकी बाइक चोरी की पाई गई।पुलिस दोनों बदमाशों को थाने ले आई और सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अंकित पुत्र राकेश उर्फ मिंटू निवासी मुबारिकपुर तथा जान मोहम्मद पुत्र दीन मोहम्मद निवासी दुधाहेड़ी बताया।
उनकी निशानदेही पर अन्य जगह से एक बाइक इंजन,दो बाइकों के चेसिस तथा पकड़ी गई बाइक समेत चार बाइक बरामद की गई। थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के बाइक चोर हैं तथा अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी कर बेचते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाले टीम में थाना प्रभारी केपी सिंह,उप निरीक्षक मशकूर अली, कांस्टेबल आदित्य कुमार,सुशील भाटी,नरेश कुमार,आशीष कुमार मौजूद रहे।