Wednesday, April 17, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarमहिला स्वयं सहायता समूह ने गुड़ कोल्हू में लिया प्रशिक्षण

महिला स्वयं सहायता समूह ने गुड़ कोल्हू में लिया प्रशिक्षण

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मोरना: जिलाधिकारी के प्रयासों के चलते वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट अभियान के अन्तर्गत जिले में गुड उद्योग को प्रोत्साहित कर रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में शामली जनपद के महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मोरना क्षेत्र के आदर्श गुड कोल्हू में गुड बनाने, उसकी मार्केटिंग, पैकिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

आगामी 27 व 28 फरवरी को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित गुड महोत्सव के दौरान मुजफ्फरनगर द्वारा लगाये जाने वाले गुड स्टॉल में मोरना ब्लॉक के ग्राम छछरौली में स्थित राठी गुड उद्योग की भागीदारी भी रहेगी। छछरौली के राठी गुड उद्योग की कार्यशैली को देखते हुए बुधवार को शामली जनपद के महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने छछरौली गांव में नरेन्द्र राठी के गुड कोल्हू में आदर्श गुड बनाने, उसकी पैकिंग तथा मार्केटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

शामली विकास भवन के ब्लॉक मिशन प्रबन्धक गुलशन कुमार के नेतृत्व में मिलन स्वयं सहायता समूह, आर्य स्वयं सहायता समूह, बालाजी स्वयं सहायता समूह, थानाभवन व सृजन महिला स्वयं सहायता समूह, जय माता दी स्वयं सहायता समूह कैराना, श्री सांई राम स्वयं सहायता समूह, वैष्णवी स्वयं सहायता समूह, शिव स्वयं सहायता समूह, ऊन की महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से नरेन्द्र राठी, अनुज पहलवान, विरेन्द्र सिंह, शुभम राठी, योगेन्द्र सिंह, मानसिंह व रेनू, बेबी, मानकी, कमलेश, रघुवीरी, सुरेश, गीता, संगीता, सुमन सैनी, रीटा, रानी, रश्मि, वीणा, इन्द्रेश, गुड्डी, पूजा, अनिता, प्रिया, चेतना, शीला शर्मा, प्रविता, कान्ता, पिंकी, बबली, ऊषा, पूजा, मंजु, मीनू, बेबी आदि उपस्थित रहे

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments