जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कोविड-19 के बीच शनिवार को नवरात्र प्रारंभ हो गए। जिसमें पहले नवरात्रि में भक्तों ने मां शैलपुत्री के आराधना नियमों के साथ की। मंदिर प्रशासन द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए विशेष प्रबंध किए, जिससे कि भक्त मां भगवती की आराधना भी कर ले और किसी भी प्रकार से नियम भी ना टूटे।
शास्त्री नगर स्थित गोल मंदिर में मंदिर प्रशासन द्वारा मुख्य द्वार पर ही सेवादारों को बिठाया। सेवादारों ने मंदिर में प्रवेश से पहले भक्तों के हाथों को सैनिटाइजेशन एवं स्कैनिंग के पश्चात ही उन्हें मंदिर में प्रवेश दिया। यही नहीं मंदिर में विशेष दूरी पर सेवादार उपस्थित रहे और भक्तों को नियमों का पालन कराते हुए उचित दूरी के साथ ही आराधना करने के लिए निवेदन किया।
भक्तों ने भी मंदिर प्रशासन के विशेष इंतजाम की सहारना की। वहीं दूसरी ओर मनसा देवी, काली देवी एवं अन्य मंदिरों में भी कोविड-19 के नियम के अनुरूप ही मंदिर में पूजा आराधना कराई गई। बता दें कि अबकी बार नवरात्रों के पहले दिन अलग ही जा रहा है।
मंदिरों के बाहर हर बार मेले लगते थे, जो कि अबकी बार नहीं दिखाई दिए। वहीं मंदिरों में आराधना करने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। जिसमें भक्त नियमों का पालन करते हुए मां भगवती की आराधना कर रहे है।
Good