- रुस्तम-ए-जमां दारा सिंह कुश्ती स्टेडियम में जिला स्तरीय ट्रायल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रुस्तम-ए-जमां दारा सिंह कुश्ती स्टेडियम में बालक-बालिका सब जूनियर व जूनियर में ग्रीको रोमन और फ्री स्टार कुश्ती के ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
जिला कुश्ती संघ के सचिव डा. जबर सिंह सोम ने बताया कि ट्रायल में चयनित टीम प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। वहीं, इस प्रतियोगिता के आधार पर 19 मार्च से होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए राज्य की टीम का चयन किया जाएगा।
शनिवार को ट्रायल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला कुश्ती संघ के मुख्य संरक्षक अश्वनी गुप्ता, संरक्षक कल्याण सिंह ने किया। निर्णायक मंडल में मोहम्मद सलीम, ललित कुमार, श्रीपाल सिंह, राजेश तोमर, ओमेंद्र सोलंकी, यशवीर सिंह, अजय सिंह रहे।
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
जूनियर व सब जूनियर बालक वर्ग ग्रीको रोमन में 45 किग्रा भार वर्ग में सतेंद्र तोमर, 51 किग्रा भार वर्ग में रीतिक नागर, 55 किग्रा भार वर्ग में विराट, 60 किग्रा भार वर्ग में अंकित, 72 किग्रा भार वर्ग में तरणजीत, 80 किग्रा भार वर्ग में हिमांशु और 87 किग्रा भार वर्ग में वैभव का चयन हुआ।
फ्री स्टाइल में 45 किग्रा भार वर्ग में फैजान, 48 किग्रा भार वर्ग में सागर, 51 किग्रा भार वर्ग में हिमाचल, 55 किग्रा भार वर्ग में अर्जुन, 57 किग्रा भार वर्ग में निहाल, 60 किग्रा भार वर्ग में अर्जुन, 61 किग्रा भार वर्ग में मनुहेश राज, 65 किग्रा भार वर्ग में रितिक, 70 किग्रा भर वर्ग में आश मोहन, 74 किग्रा भार वर्ग में मोहित, 71 किग्रा भार वर्ग में सावेद, 79 किग्रा भार वर्ग में विशाल, 80 किग्रा भार वर्ग में बादल, 92 किग्रा भार वर्ग में निशांत, 97 किग्रा भारवर्ग में मुरसलिम और 110 किग्रा भार वर्ग में परिक्षित का चयन हुआ।
सब जूनियर और जूनियर बालिका वर्ग में 40 किग्रा नीलम, 43 किग्रा भार वर्ग में ईशा तालियान, 49 किग्रा भार वर्ग में पाखी, 53 किग्रा भार वर्ग में निशा तोमर, 57 किग्रा भार वर्ग में काजल त्यागी, 50 किग्रा भार वर्ग में निशा तोमर, 57 किग्रा भार वर्ग में साक्षी, 59 किग्रा भार वर्ग में अंशु चौधरी, 62 किग्रा भार वर्ग में सोनम सिंह, 65 किग्रा भार वर्ग कशिश शर्मा का चयन किया गया।