Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

योगी सरकार का आदेश, अब यूपी के हर जिले में बनेगा एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इकाई का थाना

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: मानव तस्करी रोकने के लिए अब हर जिले में एक एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इकाई का थाना होगा। शासन ने 40 नए ज़िलों में इन थानों की स्थापना के लिए स्वीकृति दी है। मंगलवार को इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार प्रदेश में पहले कुल 35 जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इकाई के थाने थे। यह थाने 2011 और 2016 में स्थापित हुए थे। नए थाने केंद्र सरकार के विमन सेफ्टी डिवीज़न के निर्देश के बाद स्थापित किये गए हैं। जिसके लिए केंद्र से इसके लिए धन भी आवंटित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने पहले से स्थापित 35 थानों को 12 लाख रुपये की दर से 4 करोड़ 20 लाख रुपए और 40 नए थानों के लिए 15 लाख रुपए की दर से छह करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश सरकार को दिए हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img