Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurयुवा नेता साहिल खान की अगुवाई में उठाया सपा का झंडा

युवा नेता साहिल खान की अगुवाई में उठाया सपा का झंडा

- Advertisement -
  • नकुड़ क्षेत्र के दर्जनों युवकों ने कांग्रेस छोड़ सपा का दामन थामा

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी दलों में खींचतान चल रही है। पंचयात चुनाव भले ही निपट गया है किंतु सियासी उठापटक जारी है। इसी कड़ी में सोमवार नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों युवाक कांग्रेस को टाटा कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।

सपा के युवा नेता साहिल खान की अगुवाई में ये लोग सपा के झंडाबरदार बन गए। ये युवा कांग्रेस के वरिष्ठ लीडर इमरान मसूद के करीबी बताए जा रहे हैं। बहरहाल, इस राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं गरम रहीं।

बता दें कि साहिल खान समाजवार्दी पार्टी के युवा चेहरों और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं। साहिल के पिता खालिद खान नकुड़ के चेयरमैन रह चुके हैं तो इनकी मां शगुफ्ता खान सपा सरकार में मंत्री रही हैं। फिलहाल, नकुड़ विधान सभा क्षेत्र से ही साहिल खान 2022 में होने वाले चुनाव के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। वह लगातार सपा की मजबूती के लिए जतन कर रहे हैंं।

सोमवार को अंबाला रोड स्थित आवास पर साहिल खान ने शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें कई युवा कांग्रेस छोड़ कर साहिल के नेतृत्व में सपा का दामन थाम लिया। हालांकि, कार्यक्रम काफी बड़ा होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे संक्षिप्त रूप दिया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए साहिल खान ने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने के बाद नकुड़ विधानसभा क्षेत्र में इस कार्यक्रम को बडे स्तर पर किया जायेगा।

आज पार्टी में शामिल होने वालों का साहिल खान ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों व कार्यों से त्रस्त है। देश-प्रदेश का विकास अटका पड़ा है और आम आदमी पर मंहगाई का बोझ डाल दिया गया।

सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच रही है। नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के जो युवा कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए उनमें अहसान मलिक, शाहवेज सिददीकी, साजिद माजरा, चौधरी शहजाद कपूरी, सनूद अली, मुजम्मिल खान, मौहम्मद शारिक, अनीस मलिक, डाक्टर सलीम, मोहम्मद महरदीन, कालू मेंबर, प्रीतम कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस दौरान अरसलान खान, राव जिशान, दिलदार खान, मास्टर असलम भी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments