जनवाणी संवाददाता |
कैराना: बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे कैराना के मोहल्ला आलकलां निवासी इस्लाम का 19 वर्षीय पुत्र उस्मान अपने साथी जमाल के साथ अपनी मोटरसाइकिल से पानीपत की ओर जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार पानीपत तिराहे के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति एवं लापरवाही से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद मौके पर ही उस्मान की मौत हो गई, जबकि जमाल गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।
मौके से ट्रक चालक अपना ट्रक लेकर फरार हो गया। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की माता साहिना ने कोतवाली में ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1