- एक आरोपी हिरासत में, बाकी फरार
- तीन आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया
जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: अशोकनगर नंगलाताशी में शनिवार शाम मोबाइल को लेकर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। हमले में युवक सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल अवस्था में युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया था।
जिसके बाद अस्पताल ने युवक को सुभारती रेफर कर दिया था। जहां युवक ने दम तोड़ दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। एक आरोपी पुलिस हिरासत में है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सरधना रोड पर नंगलाताशी गांव निवासी भरत भूषण पुत्र भरत सिंह की सरधना रोड पर बाइक ठीक करने की दुकान है। चार दिन पूर्व भरत भूषण का दुकान से मोबाइल चोरी हो गया था। भारत भूषण को पता चला कि मोबाइल शाहिद नाम के युवक के पास है। चार दिन पूर्व शाहिद ने भारत भूषण को मोबाइल वापस लौटा दिया था।
दारूदा पत्नी शाहिद ने शनिवार शाम थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि उसके पति लगभग 55 वर्षीय शाहिद शाम के समय घर के बाहर खाट पर लेटे हुए थे। इसी बीच गांव के ही भरत भूषण व रोहित पुत्र भरत सिंह व भरत भूषण का साला दीपू मौके पर पहुंचे। तीनों आरोपी शाहिद से मोबाइल से डाटा डिलीट करने की बात कहने लगे।
आरोप है कि तीनों आरोपियों ने युवक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी थी। पीड़ित ने गाली-गलौज का विरोध किया तो तीनों हमलावरों ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पीड़ित ने घर के अंदर भाग कर जान बचाने का प्रयास किया। पीड़ित का शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े।
भीड़ को आता देख तीनों हमलावर मौके से भाग गए। परिजनों ने युवक को घायल अवस्था में हाईवे स्थित कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने युवक को आगे के लिए रेफर कर दिया। परिजन युवक को घायल अवस्था में सुभारती अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां कुछ देर बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मुख्य आरोपी भरत भूषण को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। वहीं अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। दौराला सीओ आशीष शर्मा का कहना है कि परिजनों ने तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी है। एक आरोपी पुलिस हिरासत में है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।