जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए दो रैलियां करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने झारखंड रवाना होने पहले एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि झारखंड के लोगों ने फैसला कर लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिल रही है।
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने क्या किया पोस्ट?
पीएम मोदी ने लिखा कि ‘झारखंड के लोगों ने घोषित कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत रही है। लोकतंत्र के इस उत्साह और जश्न में मैं भी गढ़वा में सुबह साढ़े 11 बजे और चाईबासा में शाम करीब तीन बजे अपने प्रियजनों से बातचीत करूंगा।’ बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गढ़वा और चाईबासा में रैलियों को संबोधित करेंगे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1