जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जनपद में रविवार को 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जबकि 03 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जनपद में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 94 हो गई है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से दो गज दूरी, फेस मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की है।
रविवार को शामली जनपद में 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिनमें कैराना के एक स्कूल समेत पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। गांव पटनीपरतापुर में दो व्यक्तियों की रिपोर्ट, जलालाबाद निवासी एक युवक, थानाभवन निवासी एक वृद्धा तथा गांव भारसी निवासी एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जनपद में 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जबकि 03 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जनपद में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 94 है।
45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति कराएं टीकाकरण
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय अग्रवाल ने बताया कि 01 अप्रैल 2021 को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के विभिन्न वर्गों के व्यक्तियों के कोविड टीकाकरण के लिए दिशा निर्देश मिले हैं। देश में एंटी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर, पत्रकार, बैंक, बीमा कर्मचारी, स्कूल, कॉलेज के शिक्षक, आटो रिक्शा, बस व टैक्सी ड्राइवर, फेरी वाले व निर्माण कर्मचारी, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, न्याय पालिका कर्मचारी, अधिवक्ता एवं निजी कार्यालयों के कर्मचारी जो 45 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए तिथियां निर्धारित है। तिथियों पर टीकाकरण न कराने वाले लोग अन्य कार्य दिवसों में भी टीकाकरण करा सकते हैं।
इन तिथियों में होगा सम्बंधित लोगों का टीकाकरण
08 व 09 अप्रैल को पत्रकार एवं मीडिया से सम्बंधित व्यक्ति एवं खुदरा तथा बड़े दुकानदारों का टीकाकरण होगा। 10 अप्रैल को बैंक एवं बीमा कर्मचारियों, 11 से 14 अप्रैल तक स्कूल एवं कॉलेजों के शिक्षकों का टीकारण होगा। 15 व 16 अप्रैल को आटो रिक्शा, बस व टैक्सी ड्राइवरों, फेरी वाले एवं निर्माण कर्मचारियों, 17 से 19 तक अन्य सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों (फ्रंट लाइन वर्कर को छोड़कर) 20 व 21 अप्रैल को न्यायपालिका कर्मचारी व अधिवक्तागणों, 22 व 23 अप्रैल को निजी कार्यालयों के कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा।