Tuesday, April 16, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliपुलिस-आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान में पांच शराब तस्कर धरे

पुलिस-आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान में पांच शराब तस्कर धरे

- Advertisement -
  • अंग्रेजी, देशी शराब और 40 लीटर रेक्टीफाइड बरामद
  • तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर व बाइक की बरामदगी

जनवाणी संवाददाता |

झिंझाना: थाना झिंझाना पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पांच शराब तस्कारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 183 बोतल अंग्रेजी, 4 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का, 40 लीटर रेक्टीफाइड व तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार एवं मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों का चालान कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अवैध शराब की तस्करी, निर्माण में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चल रहा है। रविवार को थाना झिंझाना पुलिस और आबाकारी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान बिड़ौली चौक पोस्ट से पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए तस्कारों के पास से पुलिस ने 183 बोतल अवैध अंग्रेजी, 4 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का, 40 लीटर रेक्टीफाइड एवं तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार रंग सफेद व मोटरसाइकिल होंडा ट्विस्टर बरामद की है। पकडेÞ गए तस्करों ने अपने नाम सुरेन्द्र पुत्र रूपचन्द्र निवासी ग्राम रेड़ाना थाना बराड़ा जनपद सोनीपत, अजय पुत्र राजकुमार, उम्मेद पुत्र कृष्णपाल निवासीगण खानपुर कलां थाना गौहाना, देवेन्द्र सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी गढ़ी हसोराबाद थाना अमीनगर सराय जनपद बागपत व अमित कुमार पुत्र महेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम भाज्जू थाना बाबरी बताया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी तस्कारों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर समक्ष न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

रविवार को कैराना कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम सरपत बंदा से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए शराब तस्करों के पास से पुलिस ने 78 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद की है। पकडे गए तस्करों ने बताया कि वे उक्त शराब हरियाणा से तस्करी कर लाते हैं और आस-पास के गांवो में फुटकर में बेचते हैं। तस्करों ने अपने नाम गुलाब पुत्र छोटन व जयपाल पुत्र मामचंद निवासीगण सहपत थाना कैराना बताया है। पुलिस ने तस्करों को जेल भेज दिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments