- किसानों से की एससी द्वारा गठित समिति के समक्ष अपनी बात रखने की अपील
- कहा, समिति की रिपोर्ट के बाद न्यायालय का फैसले को माना जाए
जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: भाजपा किसान मोर्चा पश्चिम प्रदेश के क्षेत्रीय महामंत्री ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार पूरी गंभीरता से किसानों के कल्याण एवं उनकी भलाई के लिए कटिबद्ध है।
गुरुवार को रेलवे रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक में ठा. अनिल सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन के बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुद्दों के समाधान के लिए कमेटी का गठन किए जाना स्वागत योग्य कदम है। कहा कि सरकार ने किसान संगठनों से नौ दौर की वार्ता की।
हर वार्ता में सरकार ने यह सीधा संदेश दिया कि हर बिंदु पर सरकार चर्चा करने को तैयार है। कई मुद्दों पर सरकार ने किसान संगठनों की बात मानी भी लेकिन किसान संगठन कानून रद्द करने की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसान सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के समक्ष अपनी बात रखें और जो चीज नए कानूनों में पसंद या नापसंद है, उनसे भी समिति को अवगत कराएं।
इसके बाद जो भी कोर्ट का फैसला हो वह सभी को मान्य होना चाहिए। बैठक में किसान मोर्चा के जिला महामंत्री प्रविंद्र पंवार, प्रधान कुलदीप सैनी, राजीव राणा, दीपक चौधरी, राहुल राणा, दीपक राणा आदि मौजूद रहे।