Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorजिले के 20 अपराधियों को किया जिला बदर

जिले के 20 अपराधियों को किया जिला बदर

- Advertisement -
  • गुंडा अधिनियम की कार्यवाही कर छह माह के लिए किया जिला बदर

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने गुंडा अधिनियम के तहत 20 अपराधियों को जिला बदर किया है। साथ ही जिले में मिलने पर तुरंत सूचना संबंधित थाना प्रभारी को दे जिससे इन पर कार्यवाही की जा सके।

एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बदर की कार्यवाही के उपरांत शाकिब पुत्र रईस निवासी ग्राम तुख्मापुर थाना नगीना, अनीस पुत्र अख्तर निवासी ग्राम करमसखेडी, नौशाद पुत्र अख्तर निवासी मोहल्ला जाब्तागंज कस्बा व थाना नजीबाबाद, हाजी बहाजुद्दीन पुत्र मोहम्मद फतेह निवासी मोहल्ला भुड्डी, फुरकान पुत्र फारूख निवासी मोहल्ला भुड्डी कस्बा व थाना किरतपुर, आसिफ पुत्र रशीद कुरैशी निवासी ग्राम अकबराबाद थाना कोतवाली देहात, जगीर उर्फ जगीरा पुत्र रणजीत निवासी ग्राम मदपुरी थाना बढ़ापुर, सुहैल पुत्र जुल्फकार निवासी मोहल्ला चारमीनार कस्बा व थाना नजीबाबाद, शरीफ कुरैशी पुत्र अब्दुल रशीद निवासी मोहल्ला हथ्था कलालान थाना नगीना, खुर्शीद पुत्र फरीद निवासी ग्राम करमसखेडी थाना नजीबाबाद, आमिर पुत्र वकील उर्फ आदिल निवासी ग्राम इनायतपुर थाना बढ़ापुर, वसीम पुत्र अब्दुल गफू र निवासी मोहल्ला कस्सावान थाना बढ़ापुर, मतलूब उर्फ छोटे पुत्र मन्नान निवासी मोहल्ला मालियान कस्बा साहनपुर थाना नजीबाबाद, असलम पुत्र सुक्खे निवासी ग्राम मंडावली थाना मंडावली, हाजी एजाज उर्फ मुन्नू पुत्र रियाज अहमद निवासी ग्राम मंडावली, उसमान पुत्र सद्दीक निवासी ग्राम भागूवाला थाना मंडावली, तसलीम पुत्र मनीम मुसब्बर निवासी ग्राम मंडावली, शाहरूख पुत्र अख्तर निवासी मोहल्ला मुनीरगंज थाना नजीबाबाद, नवेद खां पुत्र खालिद निवासी मोहल्ला मीठा शहीद कस्बा, डाली उर्फ जीशान पुत्र अब्दुल शमी निवासी मोहल्ला मीठा शहीद कस्बा व थाना किरतपुर को गुंडा अधिनियम के तहत कार्यवाही कर छह माह के लिए जिला बदर किया गया है।

जिला बदर की अवधि के दौरान उक्त अभियुक्तगण जनपद की समीमा में मिलते है तो इसकी सूचना तुरंत संबधित थाना प्रभारी को दे ताकि इन पर वैधानिक कार्यवाही की जा सके।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments