Sunday, June 4, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeNational Newsनाव पलटने से 22 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नाव पलटने से 22 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: रविवार की देर रात्रि में केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर में स्थित तूवल तेरम पर्यटक नाव पलट गई। इस हादसे में 22 लोगों की हुई बताई जा रही है। हालांकि घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। बताया जा रहा कि नाव में 40 लोग सवार थे।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घटना के बाद आधी रात को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की आपात बैठक बुलाई और अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. मंत्री ने सोमवार को सुबह छह बजे पोस्टमार्टम शुरू करने के भी सख्त निर्देश दिए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना में हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। रविवार रात को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर कहा, “केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना के कारण हुए जानमाल के नुकसान से पीड़ित व शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रदान की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments