Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमेरठ में 33% किशोरों को लगा सुरक्षा कवच

मेरठ में 33% किशोरों को लगा सुरक्षा कवच

- Advertisement -
  • दो जनवरी से प्रारंभ टीकाकरण में 76272 ने किया प्रतिभाग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जनपद में टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रयास जारी हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दो जनवरी से प्रारंभ हुए अभियान के तहत अभी तक 33.07 प्रतिशत किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्कूलों में जहां शिविर लगाएं जा रहे हैं, वहीं युवाओं के बीच टीके के प्रति जागरुकता के लिए एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र, युवक मंगल, बाल सुधार गृह और चाइल्ड लाइन से मदद ली जा रही हैं। सीएमओ ने बुधवार को अपील की है कि युवा वर्ग नि:संकोच टीकाकरण के लिए आगे आएं। साथ ही अपने आसपास के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि जिन ब्लॉक में टीकाकरण की संख्या अच्छी है, वहां यही तेजी बनाए रखना है। जहां कम है, वहां और काम करने की आवश्यकता है। उनका कहना है कि 15 से 17 आयु वर्ग के युवा टीके की दूसरी डोज भी नियत तारीख पर लगवा लें तभी पूरी सुरक्षा मिलेगी।

ग्राम प्रधान, अन्य विभागों की मदद और सत्र विभाजन जैसे फामूर्ले भी इस टीकाकरण को बढ़ाने में सार्थक भूमिका निभा रहे हैं। बताया कि स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जिले में 18 वर्ष से कम उम्र के 33.07 प्रतिशत यानी 76 हजार 226 लोगों ने टीके की पहली डोज लगवा ली है जबकि 69.09 प्रतिशत से अधिक आबादी दोनों डोज ले चुकी है।

25827 ने कराया टीकाकरण

कोरोना के खतरे से बचाव के लिए लोग टीकाकरण में रुचि दिखा रहे हैं। जनपद में पहली और दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या अब प्रतिदिन बढ़ रही है। बुधवार को 25827 लोगों ने कोरोना से सुरक्षा का टीका लगवाया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि बुधवार को 15 से 17 आयु वर्ग में 4261 किशोरों ने वैक्सीनेशन कराया है। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 6466 ने पहली खुराक ली।

दोनों वर्ग में पहली डोज वालों की संख्या 10727 रही। वहीं, 18 से अधिक आयु वर्ग में 10803 दूसरी खुराक लेने वालों में शामिल रहे। डीआईओ ने बताया कि 1171 लोगों ने प्रिकॉशनरी टीका लिया है। इसमें 60 साल से अधिक आयु वर्ग के 524, हेल्थ वर्कर्स 198 और फ्रंटलाइन वर्कर्स 449 रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments