Wednesday, April 17, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatरक्तदान शिविर में 33 यूनिट ब्लड एकत्र किया

रक्तदान शिविर में 33 यूनिट ब्लड एकत्र किया

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: नगर के एक पेलेस में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयंती पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में रक्तदाताओं को जागरूक किया और वहां 33 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया।

नगर के एक पेलेस में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयंती पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर, जिला युवा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी, क्लब के पूर्व अध्यक्ष सोहनपाल सिंह, लायंस क्लब सदस्य व वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष जनक सिंह सोम ने संयुक्त रूप से किया।

नेहरू युवा केंद्र बागपत ने एक विशेष प्रतीक चिन्ह और शॉल कर कार्यक्रम में आए जिलाध्यक्ष सुरजपाल गुर्जर और जनक सिंह सोम के प्रति आभार प्रकट किया। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि रक्तदान करना हदय के लिये अच्छा माना जाता है। कैंसर व दूसरी बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है। यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है। खून का कोई विकल्प नहीं है। जरूरत के समय एक इंसान ही दूसरे इंसान की सहायता कर सकता है। इससे बड़ा दान और कोई नहीं है।

सभी को रक्तदान करना चाहिये। शिविर में जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि रक्तदान करने से कोई भी शारीरिक कमजोरी नहीं आती है, बल्कि गम्भीर बीमारियों से छुटकारा मिलता है। रक्तदान करने से ब्लड प्रेशर सही रहता है। उन्होंने जानकारी दी कि शिविर में कुल 33 यूनिट ब्लड प्राप्त हुआ। रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने और शिविर लगाने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, जिससे रक्तदान करने वाले बाद में भी रक्त ले सकते हैं। प्रशस्ति पत्र पाकर रक्तदाताओ ने खुशी जाहिर की।

शिविर में इस दौरान एडवोकेट गजेंद्र बली, चेयरमैन राजपाल शर्मा, अजय कुमार, नीतीश भारद्वाज, अमन कुमार, विराक धामा, सुमित कुमार, प्रशांत धामा, शेर सिंह गुर्जर, दानिश मलिक आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments