जनवाणी संवाददाता |
अमीनगर सराय: तिलपनी गांव में बुधवार को जमीयत उलेमा की तरफ से आयोजित रक्तदान शिविर में 41 लोगों ने रक्तदान किया। जहां अन्य लोगों से भी आगे बढ़कर रक्तदान करने की अपील की गई। प्रधान वहाब पठान ने शिविर का उद्घाटन करते हुऐ बताया कि उलेमा की तरफ से आयोजित रक्तदान शिविर में रालोद के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप उज्ज्वल, फखरुद्दीन राणा, ग्राम प्रधान वहाब चौधरी सहित अन्य लोग रक्तदान करने पहुंचे।
जमीयत उलेमा के जिलाध्यक्ष मौलाना दिलशाद कासमी ने बताया कि शिविर में 41 लोगों ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि यह ब्लड जनपद के ब्लड बैंकों में भेजा जाएगा और जरूरमंदो को यह ब्लड फ्री दिया जाएगा। उन्होंने अन्य लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा ब्लड दान करने की अपील की है। इस दौरान मुफ़्ती शाह आलम, मौलाना आरिफ, सनाउल्लाह, उबेदुल्ला, जावेद, समीर, वसीम आदि मौजूद रहे।