- लू के थपेडों से आमजन का हाल-बेहाल
- भीषण गर्मी में सूने पड़े रहे शहर के बाजार
जनवाणी संवाददाता |
शामली: पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से आसमान से आग बरस रही है। भीषण गर्मी में लू के थपेड़ों से बचने के लिए लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। रात में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। लेकिन आसमानी आग के आगे सारे जतन बेकार साबित हो रहे हैं, अब केवल बारिश का ही सहारा है।
लू के थपेडों के कारण दो पहिया वाहन चालकों लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। दुपहिया वाहन चालक अपने चेहरों को कपड़े से लपेट कर चल रहे हैं। बुधवार को शामली का न्यूनत तापमान 31 डिग्री और अधिकतम 42 डिग्री सैल्सियस रहा। गर्मी के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया। बाजारों में ग्राहकों के न पहुंचने से बाजारों की रौनक भी गायब दिखाई दी।
जिसके कारण दुकानदार हाथ पर हाथ रखे खाली बैठे रहे। लेकिन कूलर, एसपी, पंखों की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आई। गर्मी से बचने के लिए लोग, कूलर, फ्रिज, एसी खरीद रहे हैं।