- आपदा प्रबंधन के तहत अग्निकांड से बचाओ का प्रशिक्षण
जनवाणी संवाददाता |
शामली:जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में अग्निकांड से बचाओ संबंधी प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा एवं द्वितीय अग्निशमन अधिकारी आलोक सिंह ने कलेक्ट्रेट व तहसील स्थित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से जागरूक किया।
इस दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस तरह के प्रोग्राम स्कूलों एवं इंडस्ट्रीज क्षेत्रों में भी आयोजित कराए जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सकें। इस दौरान अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगर कार्यालय में इलेक्ट्रिक फायर, घरेलू गैस सिलेंडर, सीएनजी वाहनों या सोसाइटी
आदि में आग लग जाए तो सर्वप्रथम सीमित संसाधन से आग बुझाने का प्रयास करें। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने गैर जनपदों में हुए अग्निकांड के संबंध में उदाहरण देते हुए कहा कि जानकारी के अभाव के कारण कभी-कभी बड़ी घटना घट जाती है इसलिए सर्वप्रथम फायर सर्विस से संबंधित जानकारी अपने पास रखें ताकि यदि कहीं घटना घटती है तो फायर सर्विस समय से पहुंच सके और अपरिहार्य घटना होने से बचाया जा सके।