Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला, शरीर पर कई जगह मिले चोट के निशान

जनवाणी संवाददाता |

भूतपुरी: अफजलगढ़ गांव सुआवाला से मच्छमार मार्ग पर गांव हरपुर के निकट बीच नहर में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। ग्रामीणों की सूचना पर सीओ, अफजलगढ़ कोतवाल भारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे ओर घटनास्थल का निरीक्षण किया मृतक की पहचान मछमार निवासी 45 वर्षीय वीर सिंह के रूप में हुई मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार गाँव मच्छमार निवासी वीर सिंह 45 वर्ष पुत्र मंगल सिंह मेहनत मजदूरी करता था वह बुधवार की सुबह घर से सुआवाला मजदूरी करने के लिए गया था। किन्तु वह देर शाम तक भी घर नही पहुंचा। इस पर परिजनों ने उसे काफी इधर उधर तलाश किया नही मिलने पर उसकी सूचना 112 व स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

मृतक के भाई ने बताया सवेरे तक भी घर न पहुंचने पर उन्होंने दोबारा उसकी इधर उधर तलाश की लेकिन उसकी कहीं जानकारी नही मिली।सवेरे करीब 9 बजे उन्हें सुआवाला मार्ग पर नहर के किनारे उसकी मोटर साईकिल गेंहू के खेत मे पड़ी मिली जब उसकी आसपास तलाश की तो उसका शव हरपुर नहर की पुलिया के नीचे पड़ा मिला।

13 3

मृतक के सर ओर कान के नीचे चोट के निशान थे ।ओर काफी खून पड़ा हुआ था।मृतक का हेल्मेट भी टूटा मिला। सूचना पाकर सीओ सुनीता दहिया व कोतवाल नरेश कुमार ने पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों ने मृतक की हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर अस्पताल भेज दिया। बिजनौर से पहुंची डाॅगस्क्वायड टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच कर फिंगरप्रिंटस लिये। मृतक ने अपने पीछे पत्नी व तीन छोटे बच्चो को छोड़ा है। इस सम्बन्ध में सीओ सुनीता दहिया ने तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Uttarakhand News: छात्र संघ समारोह की अनुमति नहीं मिली तो कॉलेज में की तालाबंदी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के...

Baghpat News: बिजली स्मार्ट मीटर के विरोध में किसानों का धरना, प्रदर्शन

जनवाणी संवाददाता | बागपत: बिजली स्मार्ट मीटर के विरोध में...
spot_imgspot_img