Tuesday, September 26, 2023
HomeCoronavirusचीन में 80 प्रतिशत लोग संक्रमित, कोविड बढ़ने की संभावना कम

चीन में 80 प्रतिशत लोग संक्रमित, कोविड बढ़ने की संभावना कम

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कोरोना के कारण चीन के लोगों का जीवन पूरा अस्त-व्यस्त हो गया है। जीरो कोविड पॉलिसी में ढील देने के बाद से देश में कोरोना ने बुरी तरह से तबाही मचाई हुई है। इसी बीच चीन एक सरकारी वैज्ञानिक ने कहा कि अगले दो या तीन महीनों में चीन में दोबारा कोविड 19 के बढ़ने की संभावना कम है क्योंकि 80% लोग संक्रमित हो चुके हैं।

सरकारी वैज्ञानिक ने कहा, 21 जनवरी से चीन में शुरू हुईं ल्यूनर नव वर्ष की छुट्टियों के दौरान बड़ी संख्या में लोग यात्राएं करेंगे, जिससे कुछ क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ सकता है। हालांकि, दूसरी कोरोना लहर की संभावना न के बराबर है।

35 25

चीन के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक

12 जनवरी तक यहां पर लगभग 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हाल ही में चीन ने यह आंकड़े विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ साझा किए थे। चीन ने कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में उछाल का कारण जीरो कोविड पॉलिसी को वापस लेना बताया था।

वैज्ञानिक वू जून्यौ ने कहा

ल्यूनर नव वर्ष के दौरान चीन के शहरों से लोग अपने परिजनों से मिलने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की यात्रा करते हैं। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में संक्रमण दर ज्यादा हो सकती है, क्योंकि वहां पर कोरोना की रोकथाम के इंतजाम बहुत ही कम हैं। उधर, एक अन्य अधिकारी ने कहा है कि चीन में गंभीर कोरोना मरीजों की संख्या उच्चतम स्तर को पार कर चुकी है।


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments