पुलिस की मिलीभगत होने पर चैकी प्रभारी समेत सात सिपाहियों को किया गया सस्पेंड
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने नईमंडी थाना क्षेत्र स्थित दो ढाबों पर अवैध रूप से शराब पिलाये जाने के मामले में नो लोगों को गिरफ्तार कराकर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता पाये जाने पर एसएसपी ने कूकडा चैकी प्रभारी समेत चैकी के सात सिपाहियों को भी सस्पेंड किया है। एसएसपी की इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि नईमंडी थाना क्षेत्र स्थित कुछ ढाबों पर अवैध तरीके से शराब पिलाई जा रही है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने इस मामले की जांच कराई तो पूरी पोल खुल गई। जांच में पाया गया कि ढाबों पर अवैध तरीके से शराब पिलाई जाती है|
और शराब पिलाने वालों को कूकडा चैकी प्रभारी व वहां तैनात सिपाहियों का संरक्षण है। इस मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई थी। एसपी सिटी की रिपोर्ट पर एसएसपी ने कूकडा चैकी प्रभारी समेत सात सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया था।
दूसरी ओर एसएसपी के आदेश पर नईमंडी पुलिस द्वारा होटल एवं ढाबे पर शराब पिलाने पर कूकडा मण्डी स्थित विजय ढावे एवं होटल पर शराब पिलाने पर 9 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
ये हुए गिरफ्तार
नईमंडी द्वारा ढाबे पर अवैध रूप से शराब पिलाने के मामले में ब्रह्मपाल पुत्र रामदासपाल निवासी हरिपुरम कूकडा, मेघराज पुत्र केवल निवासी कूकडा बीच वाला मौहल्ला, नीरज पुत्र ओमप्रकाश निवासी अलमासपुर वर्फ खाने वाली गली, मोहित पुत्र मदन लाल निवासी जिला पंचायत कालोनी,
सोनू पुत्र सीताराम निवासी कमल नगर कूकडा, अरविन्द्र पुत्र धर्मा निवासी बेगराजपुर, मोहित पुत्र राजेश निवासी 11 बी नई मण्डी, निपुंज पुत्र उमेश निवासी 448 कम्वल वाला बाग, प्रखर पुत्र मनोज निवासी 188 पटेलनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।