- चौधरी चरण सिंह विवि की परीक्षाएं 24 अगस्त से प्रस्तावित
- फैसला आने के बाद सीसीएसयू की ओर से परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा
जनवाणी संवाददाता ।
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि की परीक्षाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद फैसला हो जाएगा। हालांकि सीसीएसयू की ओर से शासन को 24 अगस्त से फाइनल ईयर की परीक्षाओं को संचालित कराने का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था।
बता दें कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षा कराने के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला सुनाने वाला है। फैसला आने के बाद सीसीएसयू की ओर से परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।
वैसे विवि की एक बैठक में यूजी रेगुलर-प्राइवेट, पीजी प्राइवेट फाइनल ईयर की परीक्षाएं 24 अगस्त से फाइनल सेमेस्टर की 29 अगस्त से और बीएड फाइनल ईयर के पेपर 30 अगस्त से कराने की तैयारी कर रखी है।
शासन के निर्देशानुसार सभी राज्य विवि को 30 सितंबर तक परीक्षाएं सम्पन्न करा परीक्षा परिणाम जारी करने होंगे। ताकि एक अक्टूबर से नया सत्र शुरू किया जा सकें। वहीं प्रथम व दूसरे वर्ष में परीक्षा न होने की वजह से 99 फीसदी छात्रों को प्रोन्नति का लाभ मिलेगा।
विवि ने स्पष्ट किया है कि नकलचियों को छोड़कर सभी छात्र-छात्रों को प्रमोट किया जाएगा। वहीं प्रमोशन होने से विवि सत्र 2020-21 में दूसरे व फाइनल ईयर में छात्रों की संख्या बढ़ जाएगी।
जिसका सीधा असर अगले वर्ष होने वाली मुख्य परीक्षाओं पर आएगा। बीते वर्षों में प्रथम वर्ष परीक्षा परिणाम 40 फीसदी और दूसरे वर्ष का 55 से 60 प्रतिशत रहा था।