Saturday, June 28, 2025
- Advertisement -

कार में मिला एमआईटी के प्रोफेसर का शव

  • पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: सरधना फ्लाईओवर के पास रविवार रात रीट्ज कार में एक प्रोफेसर का शव संद्घिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। कार में शव बरामद होने के सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया। मगर किसी ने भी युवक की पहचान नहीं की। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर शव मोर्चरी पहुंचा दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

राजस्थान के अलवर जिले के अरावली विहार निवासी राकेश शर्मा पुत्र थानेश्वर शर्मा काफी समय से हाईवे स्थित एमआईटी कालेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ कालेज कैंपस में रह रहे थे। मृतक प्रोफेसर की पत्नी निवेदिता शर्मा ने जानी पुलिस को बताया था कि उनके पति शाम लगभग छह बजे कार से किसी काम से बाहर जाने की बात बोलकर गए थे।

15 14

जिसके बाद जब प्रोफेसर देर शाम तक वापस नही आए तो परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद परिजनों ने आसपास के क्षेत्र में प्रोफेसर की तलाश की। मगर प्रोफेसर को सुराग नही लग सका था। परिजनों ने थाने जाकर प्रोफेसर की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहीं रविवार रात प्रोफेसर का शव सरधना फ्लाईओवर के पास उनकी ही कार में संद्घिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। कार में शव बरामद होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की। लोगों ने बताया कि शाम के समय से ही कार एक ही जगह पर खड़ी है।

शक होने पर लोगों ने पास जाकर देखा तो कार में युवक का शव पड़ा था। कार में शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों की भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गई। वहीं सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने कार खोलने का गेट खोलने का प्रयास किया। मगर कार का गेट बंद था। जिसके बाद पुलिस ने बामुश्किल गेट खोलकर शव बाहर निकाला।

पुलिस को कार के अंदर से शराब की तीन पव्वे भी बरामद हुए। मृतक की पहचान करने के बाद पुलिस ने शव मोर्चरी पहुंचा दिया। प्रोफेसर की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि शव को मोर्चरी पहुंचा दिया गया है। प्रथम दृष्टय अधिक शराब पीने से मौत होना लग रहा है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Diljit Dosanjh: ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पर मचा बवाल, FWICE ने अमित शाह को लिखा पत्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

काम से पहचान

घटना तब की है जब अब्राहम लिंकन अमेरिका के...

सोनम बनाम सनम और तोताराम

शाम को हवाखोरी के इरादे से बाहर निकला ही...
spot_imgspot_img