Tuesday, August 12, 2025
- Advertisement -

12 साल बाद हनुमान जयंती पर बन रहा गुरु आदित्य योग

  • 6 अप्रैल को मनाया जाएगा हनुमान जयंती का पर्व

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हर साल हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। भगवान की पूजा अर्चना के साथ हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाया जाता है। इस बार 12 साल बाद गुरु आदित्य योग में 6 अप्रैल के दिन भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान अनेक मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन, हवन, अनुष्ठान और भंडारे करवाए जाएंगे।

बता दें मंगल शनि और राहु, केतु की अनुकूलता के लिए बजरंगबली की आराधना करना विशेष फलदाई प्रदान करता है। उत्तम मुहूर्त में अगर हनुमान जी की पूजा की जाए तो वह बेहद शुभ माना जाता है। इसके लिए सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करके लाल पुष्प, सिंदूर, अक्षत, पान का बीड़ा, मोतीचूर के लड्डू, लाल लंगोट आदि भगवान को अर्पित करना चाहिए। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी करना चाहिए।

ऐसा करने से परिवार की उन्नति होती है और बजरंगबली का आशीर्वाद मिलता है। वहीं सभी संकट और कष्ट भी दूर होते हैं। ज्योतिषियों के मुताबिक योग संयोग के अनुक्रम बनते रहते हैं। ऐसे में अगर खास दिन में कोई संयोग बनता है तो उसका काफी ज्यादा महत्व माना जाता है। इस बार 12 साल बाद हनुमान जयंती के दिन गुरु आदित्य योग का संयोग बन रहा है जो शुभ माना जा रहा है।

पूजा का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य अमित गुप्ता के अनुसार 6 अप्रैल के दिन सुबह 7 बजे से लेकर 9:55 मिनट तक भगवान हनुमान की पूजा करना शुभ होगा। इस शुभ मुहूर्त में पूजन करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। साथ ही आप इस दिन हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ पढ़ सकते हैं आपके सभी कष्ट दूर होंगे।

ऐसे करें हनुमान जी की पूजा

शुभ उत्तम मुहूर्त में हनुमान जी की पूजा करने के लिए आप सबसे पहले स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहन ले। उसके बाद भगवान की पूजा करें और उन्हें लाल पुष्प, सिंदूर, अक्षत्, पान का बीड़ा, मोतीचूर के लड्डू, लाल लंगोट और चोला चढ़ाएं। इसके साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img