Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

चैपल स्ट्रीट के बार पर चला पुलिस का डंडा

  • ठेले वालों की पैरवी को लेकर भाजपाई और चर्च के फादर आमने-सामने, जनवाणी ने उठाया था मुद्दा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: छावनी के चैपल स्ट्रीट चर्च रोड के आसपास चलने वाले स्ट्रीट बार पर शनिवार की रात को पुलिस का डंडा चला। महानगर के इस प्रकार के अवैध स्ट्रीट बार के खिलाफ जनवाणी लगातार मुहिम चलाता है। तीन दिन पूर्व भी जनवाणी ने चैपल स्ट्रीट के अवैध बार पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।

उसके चलते शनिवार की रात को पुलिस ने यहां बड़ी कार्रवाई कर सभी को खदेड़ दिया। वहीं, दूसरी ओर यहां खडे होने वाले ठेलों को लेकर भाजपा व चर्च के लोग आमने-सामने आ गए। थाना लालकुर्ती में हंगामा हुआ, लेकिन बाद में पुलिस ने कार्रवाई कर सभी को वहां से खदेड़ दिया।

चैपल स्ट्रीट इलाके में शाम ढलते ही ओपन बार और कार बार की महफिल सजने लगती है। यहां खुलेआम हरियाणा मार्का शराब पिलायी जाती है। इनकी वजह से आसपास के लोगों का जीना मुहाल है। हालांकि ये काम पुलिस की छत्रछाया में होता है।

दरअसल पीने पिलाने के शौकीन घर परिवार व लोगों की नजर से बचने के लिए चैपल स्ट्रीट सरीखे इलाकों की तलाश में रहते हैं। महानगर में कई अन्य ऐसे इलाके हैं जहां इसी तर्ज पर ओपन स्ट्रीट बार शाम ढलते ही सज जाते हैं, लेकिन चैपल स्ट्रीट इलाके में इस प्रकार के अवैध बार को लेकर हालात कुछ ज्यादा ही खराब नजर आते हैं। वीक एंड शनिवार को शाम ढलते ही चैपल स्ट्रीट इलाके में ओपन बार सजने शुरू हो गए।

08 1

यहां पर खडे होने वाले ठेलों के आसपास कई लोग बोतले खोलकर बैठ गए। पीने पिलाने का खुलेआम दौर चल रहा था। तभी नशे में कुछ लोगों ने चर्च के गेट के पास जाकर पीना शुरू कर दिया। वहीं पर लघु शंका करने लगे। यह देखकर चर्च के फायद का पार चढ़ गया।

कुछ लोगों को लेकर फादर थाना लालकुर्ती पहुंच गए। उन्होंने चर्च के आसपास खडेÞ होने वाले ठेलों पर शराब पिलाने के आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने को कहा। अभी पुलिस यहां पहुंची ही थी कि महानगर भाजपा के कुछ लोग दीपक शर्मा के नेतृत्व में थाना लालकुर्ती पहुंच गए। उनके पहुंचने के बाद वहां का माहौल गरमा गया।

09 1

हंगामा होने लगा। दीपक शर्मा का कहना था कि जो लोग ठेलों का विरोध करने को पहुंचे हैं उन सभी का यदि मेडिकल करा लिया जाए तो ज्यादातर नशे में पाए जाएंगे। इसके बाद वहां सन्नाटा छा गया। इसको लेकर काफी देर तक वहां बहस होती रही। बाद में तय किया गया कि केवल वही ठेले लगेंगे जिन पर कैंट बोर्ड की अनुमति होगी बाकि को हटा दिया जाएगा। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से सभी ठेले वालों का खदेड़ दिया। जिन गाड़ियों में शराब चल रही थी पुलिस को आते देखकर वहां भी वहां से भागने लगे।

अवैध शराब वालों की पौबारह फीस वाले नुकसान में

बार की फीस के नाम पर हर साल आबकारी विभाग को लाखों की फीस देने वाले खासे नुकसान में हैं, जबकि पूरे महानगर में अवैध तरीके से हरियाणा मार्का शराब पीने पिलाने वालों की पौबारह है। चैपल स्ट्रीट की तर्ज पर पूरे शहर में अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है। इसकी वजह से बार संचालकों को तो नुकसान होता ही है। साथ ही राज्य सरकार को भी भारी भरकम राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। आबकारी विभाग और पुलिस की छत्र छाया में अवैध शराब खासतौर से तस्करी कर लाकर यहां बेची जाने वाली हरियाणा मार्का शराब का धंधा खूब फल-फूल रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

तुलसी की खेती करेगी मालामाल

तुलसी के फायदों से शायद ही कोई अंजान होगा।...

दीपों की बातें

एक बार की बात है, दीपावली की शाम थी,...

संवैधानिक ढंग से उठाई गई आवाज

मेरी कोशिश रहती है कि जब भी किसी तरह...

Ind Vs Eng: शुभमन गिल के शतक से टीम इंडिया मजबूत, पहले दिन इतने का स्कोर..

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

मुस्लिम पसमांदा पर भाजपा की नजर

केपी मलिकउत्तर प्रदेश की राजनीति में जातीय और धार्मिक...
spot_imgspot_img