नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता थलपति विजय का आज बर्थडे है। अभिनेता के बर्थडे पर मेकर्स ने विजय की अपकमिंग फिल्म ‘लियो’ का नया पोस्टर जारी कर फैंस को एक तोहफा दिया है। थलपति विजय की अपकमिंग फिल्म का नया पोस्टर देख फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
निर्देशक लोकेश कनगराज ने थलापति विजय के जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘लियो’ से एक्टर का लुक जारी किया है। थलापति विजय का ये लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। थलापति विजय के फिल्म ‘लियो’ से सामने आए इस लुक को उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे है और साथ ही साथ इसको लेकर ट्विटर पर जमकर रिएक्शन दे रहे है।
#LeoFirstLook is here! Happy Birthday @actorvijay anna!
Elated to join hands with you again na! Have a blast! 🤜🤛❤️#HBDThalapathyVIJAY #Leo 🔥🧊 pic.twitter.com/wvsWAHbGb7— Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) June 21, 2023
थलापति विजय के इस लुक की फैंस ट्विटर पर तारीफ करते हुए नजर आए। कई यूजर्स ‘लियो’ के इस पोस्टर को देखने बाद फिल्म को सुपरहिट बता रहे है। तो वहीं कुछ लोग एक्टर के इस लुक पर फिदा हो गए है।
बता दें कि लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म “लियो“ में थलपति विजय, संजय दत्त, तृषा कृष्णन और विक्रम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में विजय 40 के दशक के गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे। फिल्म ’लियो’ 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
3
+1
+1
+1
+1
+1