Friday, July 4, 2025
- Advertisement -

काली स्कार्पियो ने कांवड़ियों को मारी टक्कर

  • कांवड़ खंडित पर हंगामा, पुलिस ने हरिद्वार से जल मंगाकर कांवड़ियों को किया शांत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लालकुर्ती थाना क्षेत्र बेगमपुल श्रीप्लाजा के सामने स्कार्पियो ने हरिद्वार से जल लाते हुए एक कांवड़िये को टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर कांवड़ खंडित होने के बाद कांवड़ियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मंगलवार की शाम गाजियाबाद के कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से जल भरकर कांवड़ ला रहे थे। गाजियाबाद निवासी मोनू कांवड़ियां और शिवम कांवड़ लेकर बोल बम का उद्घोष जयकारे लगाते हुए बेगमपुल की ओर आ रहे थे।

इस बीच जब कांवड़िये बेगमपुल श्री प्लाजा के सामने पहुंचे तो काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी मोनू कांवड़ियां और शिवम से टकरा गई। जिसके चलते उनकी कांवड़ खंडित हो गई। स्कार्पियो द्वारा टक्कर लगने और कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों का गुस्सा फ़ू ट पड़ा। दर्जनों कांवड़ियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दिल्ली रोड की ओर बढ़ रहे कांवड़िये रुक गये और पुलिस के खिलाफ हंगामा शुरु कर दिया।

09 12

कांवड़ खंडित होने की सूचना जैसे ही लालकुर्ती थाना प्रभारी नरेश कुमार को मिली वे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे कांवड़ियों को शांत कराया। उन्होंने भोलों को मनाते हुए हरिद्वार से गंगा जी से उनका जल मंगाया और उन्हें शांत किया। काफी देर तक कांवड़ियो के हंगामे की स्थिति से सड़क पर जाम लगा रहा। पुलिस ने बामुश्किल कांवड़ियों को संभाला और उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया।

थाना प्रभारी ने मौके पर मौजूद पुलिस को वाहनों के आवागमन पर नजर रखने के निर्देश दिए। विधायक की गाड़ी के साथ थी काली स्कार्पियो बताया जाता है कि उस वक्त कैंट विधायक अमित अग्रवाल का काफिला उधर से गुजरा था। उसके पीछे एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी भी चल रही थी। तभी गाड़ी मामूली रु प से कांवड़ियों से टकरा गई।

हाइवे पर कार, पिकअप, टेंपो की भिड़ंत, पांच कांवड़िये घायल

दौराला: एनएच-58 पर झाल ढाबे के पास मंगलवार अलसुबह कांवड़ियों से भरे एक टेंपो, पिकअप व कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो सवार पांच कांवड़िये घायल हो गए। कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा किया। गुड़गांव के राजीव चौक निवासी कांवड़ियां प्रवीण साथी हरियाणा पलवल निवासी सतीश, गुड़गांव शांतिनगर निवासी मनोज, रितेश और रंजीत के साथ बिना नंबर के टेंपो से हरिद्वार जल लेने जा रहे थे।

10 9

हाइवे पर झाल ढाबे के सामने पहुंचने पर पिकअप व कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई और कार अनियंत्रित होकर कांवड़ियों से भरे टेंपो से टकरा गई। हादसे में टेंपो सवार पांच कांवड़िये घायल हो गए। पिकअप को नोएडा के निठारी निवासी चालक नौशाद चला रहा था। जबकि, सौरभ, नीरज, अभिषेक, प्रदीप, अंकित, दीपांशु सवार थे। कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए कार में तोड़फोड़ की। चालक कार छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मोदीपुरम अस्पताल में भर्ती कराया और कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Fatty Liver: फैटी लिवर की वजह बन रही आपकी ये रोज़मर्रा की आदतें, हो जाएं सतर्क

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस वर्दी के साथ निलंबित पीआरडी जवान को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: थाना देवबंद पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक...

UP Cabinet Meeting में 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, JPNIC संचालन अब LDA के जिम्मे

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में...
spot_imgspot_img