- दो कांवड़ियों को कार ने मारी टक्कर
- हंगामा, तोड़फोड़, कांवड़ियों के मार्ग पर चल रही कार ने किया हादसा
जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: एनएच-58 पर कैलाशी हॉस्पिटल के निकट कांवड़ियों के मार्ग पर चल ही कार ने दो कांवड़ियों को टक्कर मारकर जल खंडित कर दिया। बहादुरगढ़ निवासी आकाश और दिल्ली निवासी आशीष दोनों कांवड़िये हरिद्वार से कलश में जल लेकर अपने गंतव्य की तरफ जा रहे थे। जब दोनों कांवड़िये कैलाशी हॉस्पिटल के निकट पहुंचे तो पीछे की तरफ से आ रही वैगनआर कार ने बाई तरफ मोड़ते हुए दोनों में टक्कर मार दी।
जिससे उनका कलश टूट कर जल खंडित हो गया और दोनों कांवड़िये चोटिल हो गए। इस घटना के दौरान मौका देखकर कार चालक तुरंत फरार हो गया। मनाया जा रहा है कि कार चालक पुलिस कर्मचारी हैं। हादसे के बाद कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए कार में तोड़फोड़ कर दी।
हंगामे की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत किया और पुलिस ने कांवड़ियों के लिए जल और कलश उपलब्ध कराएं। जिसके बाद कांवड़िये अपने स्थान के लिए प्रस्थान कर गए।
हरिद्वार जल लेने जा रहे कांवड़ियां को लगी टक्कर
कंकरखेड़ा: एनएच-58 पर कैलाशी हॉस्पिटल के पास डिवाइडर पार कर रहे एक कांवड़ियां को बाइक सवार कांवड़िये ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।पंकज पुत्र मनोज कुमार निवासी नोएडा परिवार की महिला और पुरुषों सहित हरिद्वार जलाने के लिए जा रहा था। जब वह एनएच-58 पर कैलाशी हॉस्पिटल के पास पहुंचा। तब वह बाइक से उतर कर पानी लेने के लिए डिवाइडर पार कर रहा था।
इस दौरान दिल्ली की तरफ जा रहे बाइक सवार कांवड़िये से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में घायल हो गया। लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद मनोज परिवार के छह अन्य सदस्यों के साथ हरिद्वार के लिए निकल गया। जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल थी।
एनएच-58 पर छोटे हाथी से टकराई कांवड़, हंगामा
कंकरखेड़ा: एनएच-58 पर शोभापुर फ्लाईओवर किनारे हरिद्वार से जल लाकर आराम करने के लिए कांवड़ियों ने कांवड़ रख दी थी। मोदीपुरम की तरफ से जा रहे छोटी हाथी से तीन कांवड़ टकरा गई। जिसके बाद बवाल हो गया। जवाहरनगर फरीदाबाद निवासी प्रदीप, रवि और राहुल हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे थे।
मंगलवार शाम को तीनों कांवड़िये शोभापुर फ्लाईओवर के निकट कांवड़ सड़क किनारे रखकर बैठे थे। इस दौरान मोदीपुरम की तरफ से छोटा हाथी जा रहा था। जोकि कांवड़ में मामूली रूप से टच हो गया। इस पर कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया। दर्शन हॉस्पिटल के डायरेक्टर राहुल पाराशर ने उन्हें समझाने का प्रयास किया।
बाद में कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर ने उन्हें समझाया कांवड़ खंडित नहीं हुई है। आप कहो तो हरिद्वार से जल लाकर आपको उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान किसी कांवड़िये ने छोटे हाथी के शीशे तोड़ दिए। बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ और कांवड़िये अपने गंतव्य को चले गए।
हाइवे पर दुर्घटना में दो कांवड़ियों समेत पांच घायल
दौराला: रुहासा कट व मटौर कट के सामने मंगलवार देर शाम हादसों में दो कांवड़ियों समेत पांच लोग घायल हो गए। खतौली के फुगाना रोड निवासी आलोक पुत्र भागचंद मंगलवार देर शाम स्कूटी पर सवार होकर पत्नी गीता गोयल के साथ मेरठ की ओर आ रहा था। इस दौरान रुहासा कट के सामने पहुंचने पर उसकी स्कूटी जिला अलवर गांव निजामनगर निवासी महेश पुत्र श्रवण कुमार की बाइक से टकरा गई।
जिस कारण तीनों घायल हो गए। हादसे में आलोक की एक आंख बुरी तरह जख्मी हो गई। पुलिस ने तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, दूसरा हादसा मटौर कट के सामने हुआ। पबरसा गांव निवासी छोटे पत्नी बोबी को लेकर हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहा था। उसकी बाइक मेन बाजार 1128 नई दिल्ली निवासी नीरज पुत्र आनंद की बाइक से टकरा गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को सीएचसी में उपचार दिलाया।
उधर, हाइवे किनारे बैठकर नशाकर रहे दो कांवड़ियों में मंगलवार को कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दिल्ली निवासी अमन ने बताया कि मंगलवार को वह हाइवे किनारे कांवड़ियां के साथ बैठकर नशाकर रहा था। इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि कहासुनी के बाद दूसरे कांवड़ियां ने अमन से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में अमन घायल हो गया। अमन के शोर मचाने पर आरोपी कांवड़ियां भाग निकला। पुलिस ने घायल अमन को अस्पताल में भर्ती कराया।
नशे में कार सवार ने कांवड़ियां को मारी टक्कर
दौराला: वलीदपुर निवासी आजाद सिंह मंगलवार दोपहर कार में सवार होकर पत्नी को उसके मायके से लेने जा रहा था। आजाद सिंह नशे में था। हाइवे पर पहुंचते ही नशे की हालत में आजाद ने पैदल चल रहे कांवड़ियां को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कांवड़ियां घायल हो गया। जिसके बाद कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए चालक से मारपीट करते हुए कार में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार जतिन गोस्वामी ने पुलिस के साथ मिलकर कांवड़ियों को समझाकर शांत किया और चालक को छुड़ाकर थाने भेजा। पुलिस ने हाइवे से कार को साइड में लगवाया। थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि चालक आजाद शराब के नशे में था। हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।