Tuesday, January 14, 2025
- Advertisement -

Top 10 ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़िए- 8 अगस्त की मुख्य और ताजा ख़बरें

01.. स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले पर PM मोदी की गरज सुनेंगे अमेरिकी सांसद। इन लोगों से भी करेंगे मुलाकात।

01 9

अमेरिकी सांसदों का एक द्विदलीय समूह 15 अगस्त को लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने के लिए भारत आ रहा है।


02.. भारत पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाने का खतरा। यशस्वी को मिलेगा मौका?।

02 11

वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी हार और सीरीज गंवाने से बचने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को तीसरे टी-20 मैच में बेखौफ प्रदर्शन करना होगा। सैमसन की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है।


03.. अविश्वास प्रस्ताव पर आज से होगी चर्चा। विपक्ष पर तीखा हमला बोलेगी BJP, लोकसभा में राहुल देंगे जवाब।

03 10

मोदी सरकार मंगलवार यानी आज अपने दूसरे कार्यकाल में पहले अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी। वहीं,कांग्रेस नेता राहुल ने कहा है कि पार्टी चाहती है कि सरकार के खिलाफ इस अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान वह पार्टी की ओर से मुख्य वक्ता की भूमिका निभाएं।


04.. आज ज्ञानवापी के एक और मामले की सुनवाई।1993 में की गई बैरिकेडिंग हटाने का भी किया गया अनुरोध।

04 10

वाराणसी में सिविल जज सीनियर डिवीजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट) की अदालत में मंगलवार को ज्ञानवापी से जुड़े ज्योतिर्लिंग आदि विश्वेश्वर की तरफ से दाखिल वाद पर सुनवाई होगी।


05.. ‘एक दो दिन में आतंकी हमला होगा’। महाराष्ट्र मंत्रालय में फोन कर 61 साल के शख्स ने दी धमकी।

05 9

मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बीती रात महाराष्ट्र मंत्रालय को फोन कर धमकाते हुए कहा कि एक दो दिन में मंत्रालय में आतंकी हमला होगा। आरोपी की पहचान प्रकाश किशनचंद खेमानी के रूप में हुई है।


06.. मणिपुर के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई तीन पूर्व महिला जजों की समिति। राहत-पुनर्वास को लेकर सौंपेंगी रिपोर्ट।

06 9

जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की पूर्व चीफ जस्टिस गीता मित्तल इस समिति की अध्यक्षता करेंगी। वहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट की सेवानिवृत्त जस्टिस शालिनी पी जोशी व दिल्ली हाईकोर्ट की पूर्व जस्टिस आशा मेनन अन्य सदस्य होंगी।


07.. नए वाहनों के ऑर्डर में मजबूत हुई बढ़ोतरी। पीवी में 4 फीसदी तेजी; वाहनों की खुदरा बिक्री में 10 फीसदी उछाल।

07 7

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि जुलाई में खासतौर पर नए वाहनों के ऑर्डर में मजबूत वृद्धि देखने को मिली। 2023 में वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 17,70,181 इकाई पहुंच गई।


08.. बदले नियम, झंडा- बैनर, और मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे सदस्य। यूपी विधानसभा अध्यक्ष को नहीं दिखा सकते पीठ।

08 8

विधायक अब घर, दफ्तर या कार में बैठकर वर्चुअली विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे। विधायक सदन में मोबाइल फोन, झंडे, बैनर, प्रतीक या कोई प्रदर्शन करने योग्य वस्तु नहीं ले जा सकेंगे। अध्यक्ष की पीठ के पास स्वयं नहीं जाएंगे।


09.. फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह के नाम पर लगी मुहर। जानें कब रिलीज हो रहा फिल्म का धमाकेदार टीजर।

09 9

फरहान अख्तर रणवीर के साथ ‘डॉन 3’ की घोषणा करने के लिए तैयार हैं। रणवीर ने इसके लिए एक अनाउंसमेंट वीडियो भी शूट किया है, जिसे 2-3 दिनों में लॉन्च किया जाएगा।


010.. राज्यसभा में जयंत चौधरी के इस कदम ने बढ़ाई सपा की मुश्किलें। अखिलेश यादव को लग सकता है बड़ा झटका।

010 2

राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पर वोटिंग के दौरान आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी सदन में मौजूद ही नहीं थे, उन्होंने बिल पर वोटिंग से एब्स्ट्रेन किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Latest Job: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस पद पर निकाली भर्ती, इस प्रक्रिया से करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img