Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

आर्यन एचपी गैस एजेंसी के हॉकर का चालान

  • उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही थी, हॉकर द्वारा सिलेंडरों में घटतौली करने की शिकायत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बाट-माप विभाग द्वारा शनिवार को आर्यन एचपी गैस एजेंसी के एक हॉकर का चालान किया गया। हॉकर पर अधिकांश रुप से बिना कांटे के सिलेंडर बिक्री करते हुए उपभोक्ताओं को कम गैस देने का आरोप है। यदि हॉकर द्वारा कभी-कभी कांटे का प्रयोग किया भी जाता है तो उसमें भी हॉकर पर हेराफेरी कर घटतौली करने का आरोप है।
बता दें कि बाट-माप विभाग को उपभोक्ताओं द्वारा सूचना मिल रही थी कि आर्यन एचपी गैस एजेंसी का एक हॉकर अधिकांश बिना कांटे के सिलेंडर बिक्री करते हुए उपभोक्ताओं को मानक से कम गैस देता है।

यदि कभी-कभी वह कांटा साथ में भी लाता है तो उक्त कांटे में उसके द्वारा हेराफेरी कर सिलेंडरों की घटतौली की जा रही है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए बाट-माप टीम ने सिलेंडर बिक्री करने के लिए जाते हुए उक्त हॉकर का पीछा किया और मामले की बारीकी से जांच की। जिसमें पाया गया कि हॉकर बिना कांटे के बाइक से सिलेंडर बिक्री करने के लिए जा रहा था। बाइक पर उपलब्ध सिलेंडरों का वजन बाट-माप टीम को मानक से कम मिला। जिसके चलते बाट-माप अधिकारी द्वारा हॉकर का चालान कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई।

इस बारे में बाट- माप विभाग के जिला प्रभारी विजय कुमार मिश्रा का कहना है कि आर्यन एचपी गैस एजेंसी के एक हॉकर पर अधिकांश बिना कांटे के सिलेंडर बिक्री करते करते हुए उपभोक्ताओं को मानक से कम गैस देने का आरोप है। कभी-कभी यदि कांटे से तौल करके सिलेंडर बिक्री किया भी जाता था, तो कांटे में उसके द्वारा हेराफेरी कर वह घटतौली कर रहा था। हॉकर का चालान कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

बाट-माप को मिली कसरत के सामान में घटतौली की शिकायत

बाट-माप विभाग को कसरत करने के समान में घटतौली की शिकायत मिली है। अमेजान कंपनी के द्वारा मेरठ से झारखंड में कसरत करने के मुगदर गए थे। जिसमें उपभोक्ता को एक मुगदर में मानक से 400 ग्राम वजन कम मिला।
इस बाबत आल इंडिया कंज्यूमर प्रोटक्शन आर्गेनाइजेशन के झारखंड स्टेट प्रेसिडेंट डीके तिवारी द्वारा मेरठ के बाट-माप विभाग को शिकायत की गई है। जिसका संज्ञान लेकर विभाग के अधिकारियों ने अमेजान कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि अमेजान सिर्फ सामान भेजने का एक माध्यम है, न वह दुकानदार है और न ही निर्माता।

37

जिस दुकान से सामान खरीदा गया है या जिस कंपनी ने सामान बनाया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। बाट-माप के जिला प्रभारी विजय मिश्रा का कहना है किउक्त कसरत करने के मुगदर हापुर रोड़ जाकिर कालोनी स्थित एक दुकान से अमेजान के जरिए झारखंड में गए थे। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सामान बनाने वाली कंपनी और दुकानदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कांवड़िये ऐसा काम ना करें, जो शरारती तत्व मुद्दा बनाएं: योगी

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: कांवड़ यात्रा भगवान शिव की भक्ति...

ED के वरिष्ठ अधिकारी कपिल राज का Resign, 16 वर्षों की सेवा के बाद अचानक लिया फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: देश के हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामलों...
spot_imgspot_img