Friday, July 4, 2025
- Advertisement -

छोटा हाथी पलटने से हाइवे तीन घंटे जाम

  • चार किलोमीटर तक जाम लगने से हाफ गए वाहन चालक

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: नेशनल हाइवे पर रिरेरा मंडप के सामने मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रहे एक छोटा हाथी अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच जा पलटा गया। हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया। वाहन के सड़क के बीचोंबीच पलट जाने से मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रहे वाहन फंस गये। करीब तीन घंटे के जाम से चार किलोमीटर तक हाइवे पर जाम लग गया। जाम में फंसे लोगों ने पुलिस को फोन करके सूचना दी,

05 22

लेकिन तीन घंटे तक कोई भी पुलिस कर्मी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। धीर-धीरे लोग अपने वाहनों को निकालने लगे लगी। वाहन चालकों की आपाधापी के कारण जाम कई किलोमीटर तक जाम लगा रहा। उसी दौरान कंकरखेड़ा शोभापुर चौकी पर तैनात दीवान सौरभ मलिक लालकुर्ती थाना क्षेत्र से ड्यूटी से बाइक से शोभापुर चौकी पर लौट रहे थे।

जिन्होंने जाम को लगा देखकर बाइक रोकर खुद अकेले जाम को खुलवाने लगे और उहोंने सूचना देकर ट्रैफिक पुलिस को भी मौके पर बुलाया। एक टैÑक्टर-ट्रॉली की मदद से सड़क के बीचोंबीच पलटे टेम्पो को एक तरफ कराया। जिसके बाद जाम में फंसे लोग अपने-अपने वाहनों को निकाल कर दिल्ली की ओर रवाना हुए।

हाइवे पर टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे लोग

दौराला: थाने के सामने रविवार देर रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया। सहारनपुर बेटे की शादी की तारीख पक्की कर लौट रहे एक परिवार की कार में पीछे से आ रहे चीनी से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक 100 मीटर तक कार को घसीटता ले गया और दोनों वाहन हाइवे की दूसरी साइड पहुंच गए। गनीमत रही कि उस दौरान दूसरी साइड से कोई बड़ा वाहन नहीं आ रहा था।

हापुड़ के खांरजेठी निवासी सराफत रविवार को सफिया, मुंडाली निवासी रिश्तेदार फिरोज, जैदी फार्म मेरठ निवासी रफराज अहमद, हाजी मंजूर अहमद, हिमायूं के साथ सहारनपुर के मोहल्ला घंटाघर निवासी एक परिवार के यहां बेटे की शादी की तारीख पक्की करने गए थे। देर रात वापस लौटने के दौरान दौराला थाने के सामने चीनी से भरे ट्रक ने उनकी कार में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक चालक रूगबाज तहसील जटमासी बिनौवा भरतपुर निवासी अजय सिंह टिकौला चीनी मिल से चीनी लेकर राजस्थान जा रहा था।

07 18

चालक ट्रक में अधिक भार होने के चलते ट्रक एकदम नहीं रुक सका, ट्रक 100 मीटर तक कार को घसीटता हुआ ले गया और दोनों वाहन डिवाइडर को पार कर हाइवे की दूसरी साइड में पहुंच गए। गनीमत रही कि उस दौरान कोई बड़ा वाहन दूसरी साइड से नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कार में बैठे लोगों की चीख-पुकार सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने सभी को कार से बाहर निकाला और सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटवाकर जाम पर काबू पाया। लगभग आधा घंटे तक हाइवे की एक साइड बंद रही। थाना प्रभारी संजय शर्मा का कहना है कि घायलों को मामूली चोट आई थी। एक व्यक्ति सफिया की हालत गंभीर है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Fatty Liver: फैटी लिवर की वजह बन रही आपकी ये रोज़मर्रा की आदतें, हो जाएं सतर्क

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस वर्दी के साथ निलंबित पीआरडी जवान को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: थाना देवबंद पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक...

UP Cabinet Meeting में 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, JPNIC संचालन अब LDA के जिम्मे

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में...
spot_imgspot_img