जनवाणी ब्यूरो|
नई दिल्ली: आजकल सीने में दर्द उसके बाद हार्ट अटैक और अचानक ही लोग दुनिया को अलविदा कह देते है और रह जाती है। तो बस यादे या फिर काम जो लागों कोे याद रह जाता है। ऐसा ही कुछ पूरा बॉलीवुड भी महसूस कर रहा है।
‘धूम’ निर्देशक संजय गढ़वी का निधन हो गया। 57 वर्ष की आयु में वे दुनिया को अलविदा कह गए। उनका जाना फिल्म जगत के लिए बड़ी क्षति है। मुंबई में उनका अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें फिल्म जगत की तमाम हस्तियां शामिल हुईं। निर्देशक ने काफी हिट फिल्मे इंडस्ट्री को दी है जैसे धूूम, धूम 2, मेरी यार की शादी है।
संजय गढ़वी के अंतिम संस्कार में मशहूर सिंगर सोनू निगम, अभिनेत्री रानी मुखर्जी और तब्बू समेत कई सितारे आए। बता दें कि रविवार सवेरे लोखंडवाला बैक रोड में संजय गढ़वी सैर करने के लिए जा रहे थे, तभी अचानक से उनके सीने में दर्द उठा।
इस दौरान आनन-फानन संजय गढ़वी को नजदीकी सबसे बड़े कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने संजय गढ़वी को मृत घोषित कर दिया।
संजय गढ़वी का अंतिम संस्कार सोमवार 20 नवंबर को सुबह ओशिवारा क्रिमेटोरियम में किया गया है। अंतिम संस्कार में निर्देशक के परिवार के सदस्यों के अलावा फिल्म जगत के लोग मौजूद रहे। मशहूर निर्देशक के निधन के बाद से इंडस्ट्री में गम का माहौल है।
निर्देशक के निधन पर रविवार को ‘धूम’ की पूरी टीम ने शोक संवेदना व्यक्त की। यशराज फिल्म्स, प्रीतम, ऋतिक रोशन, जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर दिवंगत निर्देशक को श्रद्धांजलि दी।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1