नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। जब भी फिल्म जगत की बात होती है तो उसमें पुरानी फिल्मों को जरूर याद किया जाता है और उसमें शाहरुख खान की फिल्में जरूर शामिल होती हैं। लेकिन अब कुछ और ऐसे सितारे भी है जो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं।
इन फिल्मों में ‘सनम तेरी कसम’ का जिक्र जरूर होता है। 2016 में रिलीज हुई ये मूवी हिंदी सिनेमा की बेस्ट और बेहतरीन रोमांटिक स्टोरीज में से एक मानी जाती है। फैंस लंबे समय से फिल्म के दूसरे पार्ट के इंतजार में थे और अब उनका ये इंतजार मेकर्स ने स्पेशल अनाउंसमेंट के साथ खत्म कर दिया है।
दरअसल, अब मेकर्स ने इस फिल्म के दूसरे पार्ट का एलान कर दिया है। एक ओर जहां बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वल फिल्मों का चलन तेज हो चला है, इसी कड़ी में दीपक मुकुट ने हिट फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के दूसरे पार्ट की घोषणा कर दी है, जिसने फैंस के मन में हलचल पैदा कर दी है।