जनवाणी ब्यूरो |
ऋषिकेश: जनपद टिहरी गढ़वाल के नगर पंचायत तपोवन में योग के नाम पर अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ तपोवन के समाज सेवी, जनप्रतिनिधि एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा पुलिस थाना मुनिकीरेती में शिकायत दर्ज करवाई गयी।
नागरिकों ने शिकायत पत्र में कहा की नगर पंचायत तपोवन में योग और हीलिंग थैरिपी के नाम पर अश्लीलता फैला रहे संस्थान योग नगरी तपोवन को बदनाम कर रहे हैं। तपोवन निवासियों के आर्थिकी का प्रमुख स्रोत योग और योग पर आश्रित होटल,गेस्ट हाउस, होम स्टे हैं। देश-विदेश से लोग योग सीखने योग नगरी तपोवन आते हैं। जिस कारण आज यहां योग का व्यवसाय फला फूला। परन्तु कुछ लोग यहां इस व्यवसाय को विश्व पटल पर विकृत रूप में प्रस्तुत करके योग नगरी तपोवन को बर्बाद करना चाहते हैं।
पुलिस प्रशासन से स्थानीय नागरिकों ने मांग उठाई की ऐसा कार्य करने वाले योग सस्थानों पर रोक लगनी चाहिए जो लोग योग को नग्न चित्रों और गलत विधा के साथ लाना चाहते हैं, उनका विरोध होना आवश्यक हैं। आज दुनिया इंटरनेट के माध्यम जुड़ती हैं जिसमे कुछ लोग इंटरनेट पर योग को पैसों की खातिर गलत और अश्लील रूप समाज के बीच में ला रहे हैं। अश्लील रूप में योग को प्रचारित करने वाले लोगों पर रोक लगनी चाहिए।
नगर पंचायत तपोवन के लोग इस प्रकार के योग गुरुओं और योग और हिलिंग थैरिपी संस्थानों को कतई स्वीकार नहीं करेंगी जो समाज में योग के नाम पर अश्लीलता फैला रहे हैं। योग एसोसिएशन,समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों से नागरिकों ने अपील करी की इस मामले को साथ मिलकर जोर शोर से उठने में मदद करें।
जिससे पुलिस प्रशासन जनहित में सख्ती से ऐसे सस्थानों और योग गुरुओं पर नकेल कस कर कानूनी कार्यवाही करें। पुलिस को शिकायत पत्र देने वालों में पूर्व प्रधान सुदेश उनियाल, त्रिलोक भंडारी, दिलीप मिश्रा, विनोद कुलियाल, पुरुषोत्तम कोठारी, राजेश गवाड़ी आदि शामिल रहे।