Saturday, September 21, 2024
- Advertisement -

चार्जिंग स्टेशन का ट्रांसफार्मर फुंकने से थमे 50 इलेक्ट्रिक बसों के पहिए

  • दिन भर ठप रही इलेक्ट्रिक महानगर बस सेवा, परेशानियों से जूझते रहे यात्री

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शुक्रवार को हस्तिनापुर, शाहजहांपुर, सरधना, परीक्षितगढ़, सिटी स्टेशन सहित सभी रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन बंद रहा। दरअसल, बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश से यूपीपीसीएल के ट्रांसफार्मर में बारिश के कारण धमाके के साथ अचानक फाल्ट हो गया। जिससे लोहियानगर चार्जिंग स्टेशन की विद्युत लाइन ठप हो गई और बसों की चार्जिंग न होने से 50 बसों के पहिए थम गए।

जिससे महानगर की सड़कों पर विभिन्न रूटों पर शुक्रवार को इलेक्ट्रिक बसों का संचालन बंद रहा। गुरुवार सुबह 5:30 बजे से शुक्रवार शाम 3 बजे तक विभाग मे अंधेरा छाया रहा। जिस कारण से 24 घंटे से भी ज्यादा बसें लोहियानगर डिपो में चार्ज ना होने के कारण खड़ी रही। कुल 10 बसों का संचालन सुचारु रूप से शुक्रवार की शाम को कराया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सौगात में दी गयी इलेक्ट्रिक बसें को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहले से ही 15 बसें बैटरी खराब होने की समस्या के वजह से लोहियानगर स्टेशन पर धूल फांक रही थी। जिसके बाद कुछ बसें बीच सफर में ही खराब होकर रुक गई थी। वहीं, इस संबंध में स्टेशन इंचार्ज सचिन कुमार ने बताया कि एक दिन मे लोहिया नगर डिपो से 50 बस की आय 2 से 2.5 लाख प्रतिदिन होती है।

मगर फाल्ट होने के कारण परिवहन को तीन लाख के करीब नुकसान उठाना पड़ा है। यही नहीं इस पूर्व में भी अभी यूपी परीक्षा के लिए निशुल्क बस सेवा दी गयी थी। उससे भी विभाग को नुकसान पहुंचा था। साथ ही उन्होंने बताया कि एक और चार्जिंग स्टेशन की मांग की जा रही है एक और चार्जिंग स्टेशन होता तो नुकसान होने की भरपाई हो जाती।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

फलावदा पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़, दो घायल

कार से बछिया और कटान के औजार बरामद जनवाणी...

कैडर बेस पार्टी में अनुशासन तार-तार, जमकर चले लात-घूंसे

भाजपा जिलाध्यक्ष के सामने कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट,...

डोप टेस्ट में फंसी शॉटपुट खिलाड़ी

एशियन गेम्स की कांस्य पदक विजेता किरन बालियान...

युवक की चाकुओं से गोदने के बाद गोली मारकर हत्या

ढडरा के जंगल में घर से बुलाकर दिया...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here