Friday, December 6, 2024
- Advertisement -

इस मशहूर अदाकारा की बहन ने किए डबल मर्डर!, पढ़िए पूरी मर्डर मिस्ट्री की हिस्ट्री!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। रॉकस्टार, मद्रास कैफे, हाउसफुल थ्री जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आने वाली हीरोइन और अमेरिकी फैशन मॉडल नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी पर डबल मर्डर के आरोप लगे हैं। आलिया को न्यूयॉर्क से अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी दोस्त को जलाकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसी बीच खबरें हैं कि नरगिस बीते 20 सालों से आलिया के संपर्क में नहीं थीं।

22

रिपोर्ट्स की मानें तो हत्या की आरोपी आलिया फाखरी और नरगिस फाखरी बीते 20 सालों से संपर्क में नहीं थे। इस मामले में अब तक नरगिस की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है, जबकि उनकी मां मैरी ने बेटी आलिया के बचाव में बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी सभी की परवाह करती थी और किसी की हत्या नहीं कर सकती है।

19 1

नरगिस बीते कई सालों से हिंदी सिनेमा से जुड़ी हुई हैं और वो कम ही मौकों पर न्यूयॉर्क के क्वीन्स जाती हैं, जहां से बहन को गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि नरगिस फाखरी का जन्म क्वीन्स में ही हुआ है। उनके पिता मोहम्मद फाखरी पाकिस्तानी थे, जबकि उनकी मां मैरी चेक से ताल्लुक रखती हैं। नरगिस, आलिया से बड़ी हैं। दोनों कम उम्र के थे, जब उनके पेरेंट्स ने तलाक ले लिया था। तलाक के कुछ सालों बाद ही उनके पिता गुजर गए थे।

आलिया की गिरफ्तारी की खबर सामने आने के कुछ घंटों बाद नरगिस फाखरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर की, जिसमें वो अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 के सेट पर मस्ती करती दिखी हैं।

25

26 नवंबर को नरगिस की बहन आलिया को न्यूयॉर्क के क्वीन्स से गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप हैं कि उन्होंने 2 मंजिला गैरेज में आग लगाकर 35 साल के एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनकी 33 दोस्त अनास्तासिया स्टार एटिएन की हत्या कर दी है।

चश्मदीद के मुताबिक, एडवर्ड और अनास्तासिया गैराज में सो रहे थे, जब आलिया ने गैराज के बाहर आकर हंगामा करना शुरू कर दिया। वो गैरेज के बाहर खड़ीं चिल्ला रही थीं ‘तुम सब जिंदा जलोगे’, इसके कुछ समय बाद ही गैरेज में आग लग गई, जिससे दोनों की मौत हो गई।

21

सामने आया है कि एक साल पहले आलिया का एडवर्ड जैकब्स से अफेयर था। एडवर्ड पेशे से एक प्लंबर था और शादीशुदा होने के साथ-साथ उसके तीन बच्चे भी थे। एडवर्ड उस गैरेज में रहकर उसे अपार्टमेंट में कन्वर्ट करने का काम कर रहा था।

एडवर्ड की मां ने न्यूयॉर्क पोस्ट के दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि एक साल पहले एडवर्ड ने आलिया को छोड़ दिया था और वो इस रिजेक्शन का सामना कर मूव ऑन नहीं कर पा रही थीं।

पुलिस जांच में एडवर्ड के साथ रहने वाले लोगों ने बताया है कि दोनों का रिश्ता काफी एब्यूसिव था। दोनों के बीच काफी झगड़े होते थे।

18 1

आलिया फाखरी पर फर्स्ट डिग्री और थर्ड डिग्री मर्डर की 4-4 धाराएं लगाई गई हैं। अगर आरोप साबित होते हैं तो आलिया को उम्रकैद हो सकती है। इस मामले की अगली सुनवाई के लिए आलिया को 9 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

​​​​​​​नरगिस फाखरी ने साल 2011 में आई फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं। इसके अलावा नरगिस मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, अजहर, अमावस और हाउसफुल-3 में नजर आ चुकी हैं।

इन दिनों एक्ट्रेस हाउसफुल 5 की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें नरगिस के अलावा अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलिन फर्नांडीस, टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और सोनम बाजवा भी नजर आएंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

डीआईजी ने कमिश्नर संग टटोली शहर की नब्ज

माफिया व अपराधी रहेंगे रडार पर, क्राइम ब्रांच...

अस्पताल में लिफ्ट टूटी, गर्दन फंसने से महिला की मौत, जमकर हंगामा

लिफ्ट टूटकर स्ट्रेचर पर गिरने से हुआ हादसा,...

कादिर राणा के बेटे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे अफसर

शाह मोहम्मद को देहरादून और मेरठ जीएसटी की...

अरबों की सरकारी भूमि की खुलेआम लूट

अधिकारी आंखें मूंद रहे, आम लोगों से लेकर...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here