नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की हुई बेइज्जती से उत्तेजित होने के बाद अब उनका एक बयान सामने आया है। इस दौरान उन्होंने अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड से अपील की है। उनका कहना है कि आईपीएल का बहिष्कार करें।
क्या बोले इंजमाम?
इंजमाम ने कहा कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) अपने खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता है तो अन्य बोर्ड को भी यही रवैया अपनाना चाहिए और अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में नहीं खेलने देना चाहिए।
महिला खिलाड़ियों के लिए कही ये बात ?
स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर सहित कई भारतीय महिला क्रिकेटर बीबीएल, डब्ल्यूसीपीएल और द हंड्रेड जैसे विदेशी लीग में खेलते हैं, लेकिन भारत के पुरुष खिलाड़ी आईपीएल के अलावा अन्य लीग में हिस्सा नहीं लेते हैं। बीसीसीआई ने दुनिया भर की अन्य लीग में खिलाड़ियों के खेलने पर पाबंदी लगाई हुई है।
बता दें कि, इंजमाम ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी को एक तरफ रख दें, तो आप आईपीएल को ही देख लीजिए, जिसमें दुनिया भर के सभी शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। लेकिन भारतीय खिलाड़ी किसी अन्य लीग में खेलने नहीं जाते हैं।
इसलिए सभी बोर्ड को अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजना बंद कर देना चाहिए। अगर आप अपने खिलाड़ियों को किसी भी लीग के लिए रिलीज नहीं करते हैं, तो क्या दूसरे बोर्ड को भी ऐसा नहीं करना चाहिए?
22 मार्च से शुरू होगा आइपीएल
बता दें कि,आईपीएल के आगामी सत्र की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इसकी शुरुआत 22 मार्च से होगी। पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR ) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ईडेन गार्डेंस पर खेला जाएगा। आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बीच टकराव होगा क्योंकि पीएसएल का आगामी सत्र 11 अप्रैल से 18 मई तक होगा।