Friday, July 4, 2025
- Advertisement -

कलंजरी में महिला की धारदार हथियारों से गोदकर हत्या

  • घटना के विरोध में ग्रामीणों ने तीन घंटे तक नहीं उठाने दिया शव

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ/जानी खुर्द: क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को दिनदहाडेÞ बदमाशों ने घर में घुसकर महिला की धारदार हथियारों से गर्दन काटकर हत्या कर फरार हो गये। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने तीन घंटे तक शव को उठने नहीं दिया। ग्रामीणों के विरोध के बीच आधा दर्जन थाने की पुलिस के साथ एसपी देहात, सीओ सरधना के साथ गांव पहुंचे और हत्यारों का पता लगाकर सजा दिलाने का आश्वासन दिया।

कलंजरी गांव निवासी सुरेन्द्र शर्मा के तीन बेटे हैं। राजू व दीपक घर में ही रहते हैं, जबकि संजय घेर में रहता है। राजू की 40 वर्षीय पत्नी कुमुद, बेटा हर्ष उर्फ अंशू (20) व बेटी शैली (18) के साथ घर में रहती है। जबकि राजू राजस्थान में दुकान करता है। राजू आजकल राजस्थान ही गया हुआ था।

राजू का पुत्र व पुत्री बुधवार सुबह करीब नौ बजे मेरठ पढ़ने चले गये। महिला का देवर दीपक जो परतापुर में नौकरी करता है। सुबह करीब 11 बजे अचानक घर पहुुंचा तो घर में उसकी भाभी कुमुद का गर्दन कटा शव पड़ा मिला। दीपक ने घटना की सूचना भाई राजू, भतीजे हर्ष व ग्रामीणों के साथ पुलिस को दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और घटना की परिजनों से जानकारी कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और शव को उठने नहीं दिया। हंगामे की सूचना पर एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा, सीओ सरधना आरपी शाही, परतापुर, टीपीनगर, कंकरखेड़ा आदि थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि घटना में शामिल बदमाशों की शीघ्र पहचान कर उन्हे सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा। घटना में मृतका कुमुद के देवर दीपक की ओर से बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

खोजी कुत्ता घर के ही आसपास रहा

लंजरी में हुई महिला की हत्या पर मौके पर पहुंची डॉग स्क्वाड टीम के साथ खोजी कुत्ते की लोकेशन घर के आसपास ही रही। ग्रामीणोें में चर्चा है कि महिला की हत्या में किसी करीबी का ही हाथ हो सकता है।

डॉक्टर की पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मौत, हत्या का आरोप

नौचंदी थाना क्षेत्र में देर रात एक डॉक्टर की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ससुराल वाले जहां मृतका द्वारा खुदकुशी किए जाने की बात कह रहे हैं। वहीं, महिला के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर हंगामा कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दरअसल, ओखला निवासी जौहर अब्बास के मुताबिक उन्होंने अपनी बहन रशा जेहरा की शादी 10 साल पहले जैदी फार्म निवासी डॉक्टर फिरोज हैदर से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही रशा के ससुराल वाले होंडा सिटी कार और 20 लाख रुपयें की डिमांड को लेकर बहन के साथ मारपीट करते थे।

इतना ही नहीं रशा ने एक बेटी को जन्म दिया तो ससुराल वाले उसकी बेटी की हत्या करके उसे ही फंसाने की धमकी देते थे। जौहर का आरोप है कि मंगलवार की रात ससुराल वालों ने उसकी बहन की हत्या कर डाली। घटना की जानकारी मिलने पर जब देर रात वह अपनी बहन की ससुराल पहुंचे तो जमीन पर रशा की लाश पड़ी थी। ससुराल वालों का कहना था कि रशा ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है।

जिसके बाद मृतका के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए नौचंदी थाने में हंगामा कर दिया। उधर, एसपी सिटी डा. अखिलेश नारायाण सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका के परिजनों ने उसके पति सहित अन्य ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के कार्रवाई की जाएगी। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Fatty Liver: फैटी लिवर की वजह बन रही आपकी ये रोज़मर्रा की आदतें, हो जाएं सतर्क

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस वर्दी के साथ निलंबित पीआरडी जवान को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: थाना देवबंद पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक...

UP Cabinet Meeting में 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, JPNIC संचालन अब LDA के जिम्मे

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में...
spot_imgspot_img