जनवाणी संवाददाता |
नगीना: मंगलवार की सुबह धामपुर रोड स्थित रेलवे माल गोदाम के टीन शैड के नीचे करीब 62 वर्षीय एक वृद्ध भिखारी का शव पड़ा मिला।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि स्टेशन रोड स्थित एक रैन बसेरे में स्थान न मिलने पर 10/12 दिन पूर्व एक ई रिक्शा चालक ने उक्त भिखारी को यहां मालगोदाम के नीचे छोड़ दिया था।
तब से भिखारी ठंड में यहीं पड़ा था जिसकी मंगलवार की सुबह ठंड लगने से मौत हो गई।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
हॉकर अरुण जैन 8273212139
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1