जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: शुक्रवार को कृष्णा कॉलेज, बिजनौर के प्रांगण में अध्यापक शिक्षा विभाग में सूक्ष्म शिक्षण कार्यशाला के अंतिम दिन बीएड विभाग की सहायक प्रवक्ता अंशिका राव ने गणित तथा विज्ञान विषय के अर्न्तगत उचित पुर्नबलन कौशल के अर्न्तगत उचित पुर्नबलन की सावधानी सतत् व आंशिक पुनर्बलन के विषय में बताया व सहायक प्रवक्ता स्वाति चौधरी ने उद्दीपन परिवर्तन के सम्बन्ध में भाषा शिक्षण के उतार-चढाव, शारीरिक गतिविधियों, मुख मुद्रा परिवर्तन तथा भाव-भंगिमाओं में परिवर्तन करते हुए सूक्ष्म शिक्षण को प्रभावशाली बनाते हुए पाठ-योजना तैयार करवायी।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1